Alwar IT raid News: राजस्थान के अलवर में त्रेहान होम डेवलपर के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. अलवर सहित गुरुग्राम, फरीदाबाद, भिवाड़ी और जयपुर में त्रेहान ग्रुप के इनकम टैक्स की कार्रवाई में सूत्रों के माध्यम से जानकारी मिली. पहले दिन की कार्रवाई के दौरान 5.5 करोड़ रुपये कैश, 7 करोड़ रुपये के जेवरात इनकम टैक्स की टीम अब तक अपने पास जब्त कर चुकी है. लगातार कैश और जेवरात की गिनती चल रही है. यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है.
110 करोड़ रुपये के प्लाट का कैश लेनदेन
विभाग की कार्रवाई में दस्तावजों की जांच भी की जा रहा है. इनकम टैक्स विभाग की सभी टीमों को फरीदाबाद, गुरुग्राम और अलवर से करीब 110 करोड़ रुपये के प्लाट का कैश लेनदेन के दस्तावेज मिले हैं. उनको भी जब्त कर लिया गया है और लगातार उनकी कैलकुलेशन चल रही है. विभाग द्वारा जारी जांच से पहले करोड़ों के टैक्स चोरी की शिकायतें मिली थी और अब दस्तावेजों के आधार पर मामला सामने आ रहा है.
प्रॉपर्टी के वैल्यूएशन में जुटी टीमें
त्रेहान होम डेवलपर्स के ठिकानों पर नोट गिनने के लिए मशीन भी लगाई गई है. साथ ही जेवरातों का आकलन करने के लिए भी ज्वेलर्स कारोबारी को लगाया गया है. प्रॉपर्टी के वैल्यूएशन के लिए भी अलग टीम जुटी हुई है. सभी जगह मिले प्लॉट, फ़्लैट, मकान, विला कैश में बेचने के दस्तावेजों को इनकम टैक्स की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है और जांच लगातार जारी है.