panther Attack News: राजस्थान में जयपुर के बाद अब अलवर में सड़कों पर पैंथर खुलेआम घूम रहा है. जिले के बहरोड़ कस्बे के कई मोहल्ले में पैंथर का आतंक इतना जबरदस्त रहा की लोग घरों में कैद हो गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने उसके पकड़ने का काफी प्रयास किया लेकिन पैंथर एक घर से दूसरे घर निकलता कूदता रहा. इस घटना से जिले में आतंक फैल गया लोग अपने घरों में डर-डर के रहने लगे.
घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच और करीब 10 घंटे प्रयास करने के बाद उन्होंने पैंथर को टांकुलाइज कर पिंजरे में डाल दिया. इसके बाद इसे सरिस्का के जंगल में छोड़ने की बात की जा रही है.
10 घंटे तक भागता रहा पैंथर
जानकारी के अनुसार,बहरोड़ कस्बे में रविवार दोपहर को एक पैंथर आ गया जो मोहल्लों में घूमने लगा. वहीं पैंथर को देखकर लोगों में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. कई लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया. पैंथर खुद को कस्बे से बाहर निकालने की भी कोशिश कर रहा है लेकिन कई जगह लोगों की भीड़ को देखकर. वह किसी भी मकान में घुस जाता फिर वहां से निकलता दूसरे मकान में घुस जाता. वह 10 घंटे तक ऐसे ही भगता रहा था. इस घटना में लोग खुद की जान बचा रहे थे और पैंथर खुद की जान बचा रहा था.
सरिस्का में छोड़ने की हो रही बात
वन विभाग टीम के सदस्य डॉक्टर दीनदयाल ने बताया कि यह मेल पैंथर है जो 6 से 7 साल के बीच का है. जैतपुरा सबलपुरा के मोहल्ले में यह काफी घूम रहा है कई जगह यह छुप भी गया था क्योंकि इस जगह पर खंडहर मकान बहुत है. इसलिए इसको तलाश करने में भी परेशानी हुई. स्थानीय पुलिस और वन कर्मियों की टीम ने काफी प्रयास किया.
इसके अलावा ग्रामीणों ने भी बहुत सहयोग दिया आखिर 4 घंटे की भारी मशक्कत के बाद एक घर से ट्रेंकुलाइज किया गया और उसे पिंजरे में बंद कर सरिस्का के जंगल में छोड़ने की बात की जा रही है. हालांकि उन्होंने बताया कि अभी तय नहीं हुआ है कि इसको कहां छोड़ा जाएगा. लेकिन इसको यहां से दूर जंगल में ले जाया जाएगा उन्होंने बताया कि यह पैंथर कहीं आसपास के इलाके से आया है.
यह भी पढ़ें- जयपुर में लेपर्ड के हमले में तीन लोग घायल, विद्याधर नगर इलाके में 4 घंटे तक दशहत में रहे लोग