Rajasthan News: राजस्थान के अलवर शहर में शुक्रवार को एक पुलिस कांस्टेबल की दूसरी शादी का समारोह अचानक रुक गया. वजह बनी उसकी पहली पत्नी जिसने होटल पहुंचकर बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया. कांस्टेबल जयकिशन विजय मंदिर थाने में तैनात है और वह बिना तलाक लिए नई दुल्हन के साथ फेरे लेने पहुंच गया था. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी क्योंकि आरोपी खुद पुलिस वाला है. अब मामले की जांच चल रही है और कानूनी कार्रवाई की तलवार लटक रही है.
होटल में तैयार थी बारात लेकिन आ गया ट्विस्ट
सिगनेट होटल में सब कुछ सजा-धजा था. दूल्हा जयकिशन और दुल्हन अंकिता की शादी 30 नवंबर के शुभ मुहूर्त में तय थी. कार्ड छप चुके थे रिश्तेदार पहुंच चुके थे और समारोह की रस्में शुरू होने वाली थीं. लेकिन सुबह-सुबह पहली पत्नी को खबर लग गई. वह अपने परिवार और कुछ समाजसेवियों के साथ होटल में घुस गई. अंदर पहुंचते ही उसने जयकिशन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध किया.
हंगामा इतना बढ़ गया कि होटल वाले को पुलिस बुलानी पड़ी. अरावली विहार थाने की टीम मौके पर आई और स्थिति को संभाला. विवाह की सारी रस्में रुक गईं वरमाला पड़ी रह गई और मेहमानों को निराश होकर लौटना पड़ा. दुल्हन पक्ष के लोग हैरान थे क्योंकि उन्हें जयकिशन के पहले विवाह के बारे में कुछ पता नहीं था. उन्होंने लड़के पक्ष पर जानकारी छिपाने का इल्जाम लगाया.
2021 से अलग लेकिन तलाक नहीं
पहली पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह 2021 से जयकिशन से अलग रह रही है लेकिन कभी तलाक नहीं हुआ. उसने कहा कि बिना कानूनी प्रक्रिया पूरी किए दूसरी शादी रचाना गलत है. यह उसके साथ बड़ा धोखा है. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि जयकिशन ने न तो उसे सूचना दी और न ही परिवार को बताया. वह बोली कि मैं न्याय के लिए लड़ूंगी और इस अन्याय के खिलाफ सख्त कदम उठाऊंगी.
इस खुलासे से दुल्हन अंकिता का परिवार सदमे में आ गया. वे मानते हैं कि अगर पहले पता चलता तो यह नौबत नहीं आती. कानूनी जानकारों का कहना है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 494 के मुताबिक पहली पत्नी के जीवित रहते बिना तलाक दूसरी शादी करना अपराध है. इसमें जेल और जुर्माना दोनों हो सकता है.
दहेज मुकदमा और सफाई
जयकिशन से जब पूछताछ हुई तो उसने अपना पक्ष रखा. उसका कहना था कि पहली पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज का केस दर्ज कराया है. हमारी कोई शादी नहीं हो रही थी हम सिर्फ मिलने आए थे. होटल में जो खाना बना था वह बेकार रह गया.
पुलिस ने फिलहाल सब रोक दिया है और आगे की जांच अदालत में चलेगी. वहां फैसला होगा. लेकिन पहली पत्नी के आरोपों से उसकी बातें कमजोर लग रही हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए और मामला शांत कराया. अब जांच जारी है और आगे क्या होगा यह देखना बाकी है.
यह भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर से दुल्हन की अनोखी विदाई, सुरक्षा के लिए एंबुलेंस से लेकर फायर ब्रिगेड और प्रशासन रहा मौजूद