विज्ञापन
This Article is From May 08, 2025

Rajasthan Alert: राजस्थान में हाई अलर्ट के बीच प्रशासन की अपील, 'बिना वजह घर से बाहर न निकलें'

किशनगढ़ एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है तथा CISF और पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है.

Rajasthan Alert: राजस्थान में हाई अलर्ट के बीच प्रशासन की अपील, 'बिना वजह घर से बाहर न निकलें'
किशनगढ़ एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट है.
NDTV Reporter

Rajasthan News: 'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी के बाद से भारत सरकार ने पाकिस्तानी सीमा से सटे राज्यों के इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर रखा है. राजस्थान के 4 जिले पाकिस्तान की सीमा से लगते हैं. इसीलिए राष्ट्रीय सुरक्षा और आपातकालीन स्थित के मद्देनजर श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिले में 12वीं तक के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद दिया गया है. इसके साथ ही अजमेर जिला प्रशासन नागरिकों से अपील कर रहा कि वे बिना वजह घर से बाहर न निकलें.

सुखोई से कॉम्बैट पेट्रोलिंग

राजस्थान के जोधपुर, किशनगढ़, बीकानेर एयरपोर्ट से उड़ानें 9 मई तक बंद करते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वेस्टर्न सेक्टर में लगातार लड़ाकू विमान उड़ान भर रहे हैं. मिसाइलें भी अलर्ट पर हैं. श्रीगंगानगर से कच्छ तक सुखोई 30 एमकेआई के साथ कॉम्बैट पेट्रोलिंग की जा रही है. फिलहाल होने वाली परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.

रेलवे-पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल 

रेलवे और पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द करके तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं. सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहने का आदेश दिया गया है. खासतौर पर सरहदी गांवों को अलर्ट मोड में रखा गया. किसी भी आपात स्थिति में जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाएगा. राजस्थान के बॉर्डर वाले इलाकों में एंटी ड्रोन सिस्टम और एयर डिफेंस सिस्टम 24 घंटे सक्रिय है. जैसलमेर, जोधपुर सहित सरहदी इलाकों में रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट के निर्देश दिए गए हैं.

सभी को अलर्ट पर रहने के निर्देश

इसके साथ ही, अस्पतालों और अग्निशमन विभाग को इमरजेंसी सेवाओं के लिए अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. बॉर्डर वाले राज्यों से कहा कि वे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए SDRF, नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड और NCC सहित अन्य को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है.  

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान के लाहौर में सीरियल ब्लास्ट, एक के बाद एक हुए कई बड़े धमाके, देखें वीडियो

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close