Amin Pathan Arrested: सरकारी काम में बाधा डालने के प्रकरण में रविवार को गिरफ्तार किए गए कांग्रेस नेता और प्रदेश सचिव अमीन पठान की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. कल शाम गिरफ्तारी के बाद अमीन पठान ने पूरी रात जेल में बिताई. कांग्रेस नेता पर जमीन का सर्वे करने गए वनकर्मियों को धमकाने, गाली-गलौज करने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है.
दरअसल, कोटा के अनंतपुरा इलाके में अमीन पठान का फार्म हाउस है, जिसे वन विभाग ने अवैध माना है. आरोप है कि अवैध कब्जे को हटाने गई टीम के साथ अमीन पठान और उनकी पत्नी रजिया पठान व अन्य लोगों ने अभद्रता की और सरकारी कार्य में बाधा डालने हुए टीम को धमकाया.
अमीन पठान के समर्थन में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किए गए है. पुलिस के जवान बड़ी तादाद में तैनात किए गए हैं. पूर्व भाजपा नेता अमीन पठान को कल राज कार्य में बाधा डालने और वन विभाग की टीम को धमकाने और मारपीट की धमकी देने के मामले में अनंतपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
मामले में कांग्रेस नेता ने सफाई देते हुए कहा था कि वन विभाग की टीम के साथ किसी तरह की मारपीट और गाली-गलौज नहीं हुई है. टीम उनके फॉर्म हाउस पर पर आई थी. सर्वे पूरा करके टीम जब लौट रही थी, तो उनसे सर्वे आदेश की कॉपी मांगी गई थी, लेकिन वो उपलब्ध नहीं करा सके. उन्होंने कहा, पूरा घटनाक्रम भी सीसीटीवी में कैद है.
कौन हैं अमीन पठान?
अमीन पठान बीजेपी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खेमे के नेता माने जाते थे. आरसीए के कार्यवाहक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष रहे थे. पठान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष भी रहे अमीन पठान राजस्थान हज कमेटी के भी इंचार्ज पठान रहे. कोटा बीजेपी में रहते हुए नगर निगम में पार्षद भी रहे अमीन पठान की पत्नी भी बीजेपी से पार्षद रही.
टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस में शामिल हो गए थे
पूर्व भाजपा नेता अमीन पठान विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान भरतपुर की कामा विधानसभा सीट से टिकट की उम्मीद कर रहे थे, जिसके लिए वो करीब 2 साल से तैयारी कर रहे थे, लेकिन बीजेपी ने कामा विधानसभा से हरियाणा की नोशम चौधरी को टिकट दे दिया था. बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद से अमीन पठान नाराज चल रहे थे और अंततः उन्होंने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया..