
Rajasthan SI News: राजस्थान पुलिस की उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 से जुड़े पेपर लीक प्रकरण में एक और प्रोबेशनर उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया गया है. एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी सत्येंद्र सिंह यादव को जयपुर से गिरफ्तार किया गया. वह फिलहाल पुलिस प्रशिक्षण केंद्र जोधपुर ग्रामीण में प्रोबेशनर एसआई के रूप में प्रशिक्षण ले रहा था.
एटीएस के अतिरिक्त महानिदेशक के.सी. सिंह ने बताया कि पुलिस थाना एसओजी में दर्ज मामले की जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी सत्येंद्र सिंह ने लिखित परीक्षा में पेपर लीक के जरिए अनुचित तरीके से सफलता पाई थी. आरोपी मूल रूप से अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के खायपुरा का रहने वाला है. उसने बिंदायका थाना जयपुर की परीक्षा केंद्र से परीक्षा दी थी.
आरोपी को सॉल्व्ड पेपर उपलब्ध करवाया
पुलिस के अनुसार 15 सितंबर 2021 को हुई परीक्षा से पहले ही आरोपी को सॉल्व्ड पेपर उपलब्ध करवा दिया गया था. हिंदी विषय में उसे सामान्य ज्ञान सहित कुल 339.16 अंक प्राप्त हुए और वह मेरिट में 12वें स्थान पर रहा. जांच में सामने आया कि यह अंक उसने लीक पेपर के जरिए प्राप्त किए.
न्यायालय में पेश किया गया
प्रशिक्षण के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर द्वारा दोबारा परीक्षा आयोजित करवाई गई थी जिसमें भी आरोपी की भूमिका संदिग्ध पाई गई. एसआई भर्ती परीक्षा के पहले भी आरोपी ने साल 2016 और 2018 की प्रतियोगी परीक्षाएं दी थीं, लेकिन सफल नहीं हुआ था.
6 अगस्त को गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है. अब तक इस पूरे प्रकरण में 54 प्रोबेशनर एसआई सहित कुल 118 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में बच्चों का भविष्य अधर में... नहीं मिल रहा RTE का लाभ, हाई कोर्ट में चल रहा केस