विज्ञापन

जोधपुर: सेना के क्लर्क ने फर्जी बिल बनाकर 19 लाख का किया गबन, CBI में केस दर्ज

राजस्थान के बीकानेर आर्मी स्टेशन में सेना के अकाउंट्स क्लर्क अनिल पंवार पर फर्जी बिलों के माध्यम से 19 लाख 56 हजार रुपये सरकारी खाते से अपने निजी खातों में ट्रांसफर करने का आरोप है. सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर: सेना के क्लर्क ने फर्जी बिल बनाकर 19 लाख का किया गबन, CBI में केस दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Army Clerk Fraud News: राजस्थान में धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां सेना में कार्यरत एक अकाउंट्स क्लर्क ने सफाई कार्मिकों के फर्जी बिल बनाकर भुगतान पास करवाया और उसे अपने खातों में ट्रांसफर कर दिया. सेना को जब इसका पता लगा तो जोधपुर CBI में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया. मामला आर्मी स्टेशन मुख्यालय बीकानेर का है, जहां अकाउंट क्लर्क अनिल पंवार के वर्ष 2021 से 2022 के दौरान इस जालसाझी का खुलासा हुआ है. इसको लेकर गत अगस्त में जोधपुर में प्रारंभिक जांच दर्ज की गई थी.

कर्मचारियों के पैसों का लेखाजोखा करता था क्लर्क

जांच में पता चला कि अनिल पंवार, आर्मी स्टेशन मुख्यालय, बीकानेर के सिविल अनुभाग में लेखा लिपिक के रूप में सिविल अनुभाग, आर्मी स्टेशन मुख्यालय, बीकानेर में तैनात स्थायी सफाई कर्मचारियों के संबंध में वेतन और भत्ते, विभिन्न प्रकार के बकाया, अग्रिम, छुट्टी भुगतान आदि का संधारण करते थे. इनके वेतन और भत्ते, विभिन्न प्रकार के बकाया, अग्रिम, छुट्टी भुगतान आदि से संबंधित सभी बिल सिविल अनुभाग, स्टेशन मुख्यालय में लेखा लिपिक द्वारा तैयार किए जाते हैं.

इन्हें बीकानेर में पंजीकृत किया जाता था और उनकी सत्यता, पात्रता के लिए प्रधान नियंत्रक रक्षा लेखा जयपुर को भेजा जाता था. और जांच के बाद प्रधान नियंत्रक रक्षा लेखा जयपुर स्टेशन मुख्यालय, बीकानेर के सार्वजनिक निधि खाते के नाम से PNB, बीकानेर कैंट में बनाए गए खाते को भुगतान भेजता था और स्टेशन मुख्यालय, बीकानेर लाभार्थियों के खातों में राशि स्थानांतरित करता था.

अपने खाते में ट्रांसफर किए पैसे

जानकारी के अनुसार अनिल पंवार ने भ्रष्ट और अवैध तरीकों से अन्य अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलीभगत करके बेईमानी और धोखाधड़ी से सरकारी खाते से 19 लाख 56 हजार 928 रुपये अपने निजी खातों में ट्रांसफर कर दिए थे. जांच में गबन का खुलासा होने पर अब अनिल पंवार और अन्य अज्ञात व्यक्तियों खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज कर जांच केजी भाटी, निरीक्षक, सीबीआई, एसीबी, जोधपुर को सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में दिल्ली से कनेक्ट हो रहा जैसलमेर, पर्यटकों को मिलने वाली ही 1 अक्टूबर से बड़ी सुविधा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
tourist News: रणथंभौर में 1 अक्टूबर से नए पर्यटन सत्र का आगाज, फिर दिखेगी बाघों की अठखेलियां,जाने कैसे करें बुकिंग 
जोधपुर: सेना के क्लर्क ने फर्जी बिल बनाकर 19 लाख का किया गबन, CBI में केस दर्ज
Rajasthan Assembly by-election Preparation for seven Seat, Election Commission issues warning on advertisement
Next Article
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की तैयारी, चुनाव आयोग ने जारी किया विज्ञापन पर चेतावनी
Close