
Ashok Gehlot: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत तेज होने लगी है. जहां सत्ताधारी पक्ष फिर से जनता से वोट मांगने के लिए नए-नए वादे कर रही है. वहीं विपक्ष उन वादों को लेकर सवाल कर रही है जो सरकार ने पहले ही जनता से किये हैं. इसे लेकर विपक्ष हमलावर हो रहा है. क्योंकि बीजेपी सरकार ने पिछले चुनाव में भी कई वादे किये थे जिसमें कुछ तो पूरे हुए और कुछ आज भी बाकी हैं. ऐसे में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने बीजेपी सरकार से सवाल किया है. उन्होंने कहा है कि पिछले चुनावों के घोषणा पत्रों की क्रियान्यवयन की रिपोर्ट आज तक सरकार ने नहीं दी है.
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि वह अपने पुराने वादों का हिसाब दे. गहलोत के अनुसार जनता उसके 'जुमलों को भूली नहीं है.'
अगले 25 साल पर चर्चा कर जनता को भ्रमित किया जा रहा
गहलोत ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'मोदी सरकार ने कल बैठक कर चुनाव होने से पूर्व ही अगली सरकार के 100 दिन की कार्ययोजना एवं अगले 25 साल पर चर्चा कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास तो किया है, परन्तु पिछले दोनों चुनावों के घोषणा पत्रों की घोषणाओं की क्रियान्विति रिपोर्ट आज तक नहीं दी है.'
उन्होंने लिखा,' मोदी सरकार पहले अपने 2014 एवं 2019 के वादों का हिसाब दे क्योंकि 2014 में 100 दिन में विदेश से काला धन वापस लाने एवं 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष जैसे जुमलों को जनता अभी भूली नहीं है.'
वहीं गहलोत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान को शेयर करते हुए इसी मंच पर लिखा, 'हमारे देश के युवाओं को भावनात्मक मुद्दों से भ्रमित होने की बजाय राहुल गांधी की इन बातों, तथ्यों व चिंताओं को जान कर एवं सोच-समझकर ही अपने बेहतर भविष्य के लिए वोट करना चाहिए.'
राहुल गांधी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीयत रोजगार देने की नहीं है. नए पद निकालना तो दूर वह केंद्र सरकार के खाली पड़े पदों पर भी कुंडली मार कर बैठे हैं.'
यह भी पढ़ेंः चूरू सांसद राहुल कस्वां की नाराजगी खुल कर आयी सामने, बीजेपी से पूछा- 'मेरा गुनाह क्या है'