विज्ञापन

साल 2023 की तुलना में राजस्थान में कम हुई 15 प्रतिशत अपराध... 10 प्रतिशत महिला अत्याचार- सीएम भजनलाल शर्मा

सीएम ने बताया राजस्थान में हत्या के मामलों में 25 प्रतिशत और लूट के मामलों में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है. महिला अत्याचार के मामलों में 10 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विरुद्ध अपराधों में 28 प्रतिशत की कमी आई है.

साल 2023 की तुलना में राजस्थान में कम हुई 15 प्रतिशत अपराध... 10 प्रतिशत महिला अत्याचार- सीएम भजनलाल शर्मा
सीएम भजनलाल शर्मा

Rajasthan Crime: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में अपराध में आई कमी के बारे में जानकारी दी है. सीएम भजनलाल ने बताया कि वर्ष 2023 की तुलना में प्रदेश में कुल अपराधों में 15 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. हत्या के मामलों में 25 प्रतिशत और लूट के मामलों में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है. महिला अत्याचार के मामलों में 10 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विरुद्ध अपराधों में 28 प्रतिशत की कमी आई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि संगठित अपराधों पर सख्त कार्रवाई, गैंग गतिविधियों पर निगरानी और अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने की रणनीति का असर अब जमीन पर दिखने लगा है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अपराधियों के महिमामंडन और गैंगस्टर गतिविधियों की स्क्रीनिंग कर प्रभावी नियंत्रण किया जा रहा है.

साल 2023 की तुलना में क्राइम रेट

साल 2023 की तुलना में क्राइम रेट

अपराध छुपाना और कानून से बचना अब आसान नहीं 

सीएम ने कहा कि नए आपराधिक न्याय कानूनों के तहत त्वरित जांच और समयबद्ध न्याय की प्रक्रिया से अपराधियों पर दबाव बढ़ा है. गंभीर मामलों में एफएसएल आधारित जांच, ई-एफआईआर और डिजिटल चार्जशीट से अपराध छुपाना और कानून से बचना अब आसान नहीं रहा है.

प्रदेश में निवेश का सुरक्षित वातावरण बना

मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार का सीधा असर आमजन के विश्वास और निवेश के माहौल पर पड़ा है. बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के चलते प्रदेश में निवेश का सुरक्षित वातावरण बना है और अपराधियों के लिए राजस्थान अब सुरक्षित ठिकाना नहीं रहा है.

राज्य सरकार ने पुलिस आधुनिकीकरण, साइबर अपराध नियंत्रण और प्रशिक्षण को प्राथमिकता देते हुए संसाधन बढ़ाए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध नियंत्रण की यह मुहिम आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगी ताकि प्रदेश में शांति, सुरक्षा और कानून का राज बना रहे.

यह भी पढ़ेंः 'राजस्थान में अवैध खनन सरकार की मिलीभगत से चल रहा है' जूली का भजनलाल सरकार पर तीखा हमला 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close