
Ashok Gehlot said about CM Bhajanl lal Sharma: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज (29 जून) जोधपुर से रवाना हुए. रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में सीएम भजनलाल शर्मा को जोधपुर का निमंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि सीएम खुद जोधपुर आए और जोधपुर के रुके हुए प्रोजेक्ट का उद्घाटन करें. इतने शानदार प्रोजेक्ट जोधपुर में बने हुए हैं. लाइब्रेरी, कॉलेज समेत कई बिल्डिंग हैं, जो हमने शानदार बनाई है. गहलोत ने कहा, "इन प्रोजेक्ट में थोड़ी बहुत अड़चन आ रही है, मैं चाहूंगा कि मुख्यमंत्री इन अड़चनों को दूर करते हुए इन प्रोजेक्ट को पूरा करवाए. इतना शानदार जोधपुर में कार्य हुआ है."
गहलोत बोले- सरकार बदनाम हो रही
गहलोत बोले कि जोधपुर के कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जो अटका रखे हैं. सरकार बदनाम हो रही है. 100 करोड़ लगने के बावजूद भी इंस्टिट्यूट शुरू नहीं हो रहे हैं. 1000 से ज्यादा स्पोर्ट्समैन वहां रह पाएंगे और 500 का हॉस्टल बन चुका है. उन्होंने कहा, "जब मैं वहां गया देखा तो बड़ी शर्म आई कि बच्चे ऐसी हालत में रह रहे हैं. हमने नई हॉस्टल बना दी, लेकिन कुछ अड़चनों के कारण वह शुरू नहीं हो पाई. सरकार उन्हें शुरू करें. सरकार का ही पैसा खर्च हुआ है."
मेरे वक्त के प्रोजेक्ट पूरे- पूर्व सीएम
फिंनटेक इंस्टिट्यूट के निर्माण कार्य पर पूर्व सीएम ने कहा कि इतनी शानदार बिल्डिंग बन रही है. करोड़ों रुपए खर्च हुए हैं, वह बिल्डिंग भी अटकी पड़ी है. मेरे वक्त में जो भी शानदार प्रोजेक्ट आए हुए हैं, वह लगभग पूरे होने की कगार पर है. लेकिन डेढ़ साल में इन प्रोजेक्ट की दुर्गति हो रही है. उन्होंने कहा, "मैं तो चाहूंगा कि दो-चार महीने में इन कार्यों को पूरा करके मुख्यमंत्री स्वयं आकर इनका उद्घाटन करें और जोधपुर वासियों को सौगात दें."
"बीजेपी-आरएसएस के लोग कहते हैं कि काम नहीं हो रहे"
पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस संगठन के बारे में कहा कि हमारे मंडल अध्यक्ष बन चुके हैं. संगठन का काम पूरे राजस्थान में तेज गति से चल रहा है. मजबूती से कार्यकर्ता आगे आ रहे हैं. देश को कांग्रेस की जरूरत है. उन्होंने एक बार फिर सीएम भजनलाल शर्मा के खिलाफ साजिश की बात को दोहराया और कहा कि जो स्थितियां बन गई हैं, मैं उन ही वस्तु-स्थितियों से रूबरू करवा रहा हूं. गहलोत बोले कि बीजेपी और आरएसएस के लोग प्राइवेटली इस सरकार में काम नहीं होने की बात कहते हैं और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं.
यह भी पढ़ेंः "गहलोत जब सोते थे तो उनकी कुर्सी डगमगाती थी...", किरोड़ी मीणा ने पूर्व सीएम पर किया पलटवार
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.