विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 27, 2023

राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मिलेगी सुविधा, बनेंगे 366 सहायक मतदान केंद्र

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग मतदाताओं की सहूलियत के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. अब चुनाव आयोग ने जिन मतदान केंद्रों पर 1450 से अधिक मतदाता हैं, वहां सहायक मतदान केंद्र बनाने की मंजूरी दे दी है.

Read Time: 3 min
राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मिलेगी सुविधा, बनेंगे 366 सहायक मतदान केंद्र
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की सुविधा के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग ने 366 सहायक मतदान केंद्रों की स्थापना को मंजूरी दे दी है. ये सहायक मतदान केंद्र राज्य के 32 जिलों की 125 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उन मतदान केंद्रों पर बनाए जाएंगे, जहां मतदाताओं की संख्या 1450 से अधिक है. ये मतदान केंद्र मूल मतदान केंद्र के साथ उसी भवन में स्थापित किए जाएंगे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में वर्तमान में 51,756 मूल मतदान केंद्र आयोग द्वारा अनुमोदित हैं. अब 366 सहायक मतदान केंद्रों के अनुमोदन के बाद 52,122 मतदान केंद्र हो गए हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह केंद्र यथासंभव उसी भवन में बनेंगे और मतदाताओं की संख्या का विभाजन दोनों केंद्रों पर इस प्रकार किया गया है जिससे मतदान के दौरान लोगों को अधिक समय लाइन में खड़े रहने की आवश्यकता नहीं रहेगी.

सहायक मतदान केंद्रों की स्थापना

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग मतदाताओं की सहूलियत के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. अब चुनाव आयोग ने जिन मतदान केंद्रों पर 1450 से अधिक मतदाता हैं, वहां सहायक मतदान केंद्र बनाने की मंजूरी दे दी है.

कहां कितने सहायक मतदान केंद्र

राज्य में कुल 366 सहायक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. सबसे ज्यादा 92 सहायक मतदान केंद्र जयपुर जिले में स्थापित किए जाएंगे. इनमें स्थानाभाव के कारण 7 मतदान केंद्र के भवन उसी परिक्षेत्र में परिवर्तित किए गए हैं. जिलेवार वितरण इस प्रकार है:

  • जयपुर - 92
  • जोधपुर - 45
  • कोटा और सवाई माधोपुर - 16-16
  • अलवर - 15
  • बीकानेर - 13
  • अजमेर, जालौर, चूरू - 12-12
  • भरतपुर, पाली, नागौर, हनुमानगढ़, टोंक - 11-11
  • सीकर - 9
  • झुंझुनूं, भीलवाड़ा - 7-7
  • उदयपुर, श्रीगंगानगर, झालावाड़ - 5-5
  • बाड़मेर, करौली, सिरोही - 4
  • बांसवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर - 3-3
  • दौसा और जैसलमेर - 2-2
  • बारां - 1
  • विधानसभावार वितरण-

  • सांगानेर - 26
  • झोटवाड़ा - 14
  • सरदारपुरा - 13
  • हवामहल - 11
  • जयपुर ग्रामीण - 10
  • आमेर - 9
  • मानसरोवर - 8
  • टोंक - 8
  • जयपुर पश्चिम - 7
  • मतदाताओं की सुविधा के लिए

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सहायक मतदान केंद्र मुख्य मतदान केंद्र के साथ ही उसी भवन में स्थापित किए जाएंगे. इन बूथों के नंबर मुख्य बूथ वाला ही रहेगा, केवल ए, बी, सी जोड़ दिया जाएगा. राजनीतिक दलों को भी जिला प्रशासन ने अवगत करा दिया है ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.

    ये भी पढ़ें- मतदान केंद्रों की संख्या में वृद्धि, प्रदेश में अब होंगे 52,122 मतदान केन्द्र

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
    Our Offerings: NDTV
    • मध्य प्रदेश
    • राजस्थान
    • इंडिया
    • मराठी
    • 24X7
    Choose Your Destination
    Close