अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है और गर्भगृह का काम भी अब लगभग पूरा हो चुका है. इस बीच गर्भगृह की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है, जिसमें भव्य गर्भगृह की दीवारों और गुंबद पर खूबसूरत नक्काशी नजर आ रही है, जो मंदिर की सुंदरता में चार चांद लगा रही हैं.
गर्भगृह में स्थापित करने के लिए रामलला की तीन मूर्तियां बनाई जा रही हैं. जिनमें से एक मूर्ति को 15 दिसंबर तक तैयार कर लिया जाएगा. अयोध्या में राम मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह अगले साल 22 जनवरी 2024 को होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सहित करीब सात हजार लोगों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया है.
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के गर्भगृह की तस्वीर शेयर की है.
Champat Rai, the General Secretary of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra shares a picture of the sanctum sanctorum of Ram temple in Ayodhya pic.twitter.com/OLWm141o20
— ANI (@ANI) December 9, 2023
राजस्थान के पत्थर से बनी मूर्ती
मंदिर के गर्भगृह में स्थापित करने के लिए रामलला की मूर्ति 15 दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगी. रामलला (भगवान राम के बाल स्वरूप) की तीन मूर्तियां बनवाई जा रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि भगवान रामलला की तीन मूर्तियों को बनाने का काम पूरा होने वाला है, जिनमें से एक मूर्ति को राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि तीन मूर्तियों में से दो कर्नाटक और एक राजस्थान से लाए गए पत्थर से बनाई गई हैं.
इन हस्तियों को भेजा गया आमंत्रण
ट्रस्ट के सूत्रों के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, अमिताभ बच्चन और मुकेश अंबानी सहित करीब सात हजार लोगों को राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया है.
ये भी पढ़ें- मकराना मार्बल से तैयार हुआ राम मंदिर के गर्भगृह का आसन, जिस पर विराजेंगे प्रभु श्री राम