विज्ञापन

मण‍िपाल यून‍िवर्स‍िटी में B.Tech छात्रा ने क‍िया सुसाइड, एक अध‍िकारी की थी बेटी

छात्रा की लाश गर्ल्स हॉस्‍टल में पंखे से लटक रही थी. घटना के बाद मण‍िपाल यून‍िवर्स‍िटी पर‍िसर में गहरा सन्‍नाटा और मातम पसरा है.

मण‍िपाल यून‍िवर्स‍िटी में B.Tech छात्रा ने क‍िया सुसाइड, एक अध‍िकारी की थी बेटी
फाइल फोटो.

जयपुर ग्रामीण के बगरू स्थित मणिपाल यूनिवर्सिटी में सोमवार देर रात एक दर्दनाक घटना हुई. यहां B.Tech द्वितीय वर्ष की छात्रा सीओना (पुत्री शशिकांत) ने गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही हॉस्टल की छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई, और तुरंत विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची बगरू थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मौके से अहम साक्ष्य जुटाए.

मोबाइल और लैपटॉप कब्जे में लिया 

बगरू थाने के इंचार्ज मोती लाल शर्मा ने बताया कि मृतका छात्रा का शव नीचे उतारकर एंबुलेंस से SMS अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम बगरू सीएचसी में परिजन की मौजूदगी में कराया जाएगा. बताया जा रहा है कि सीओना के पिता शशिकांत एक बड़े अधिकारी हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. छात्रा के कमरे से मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य सामान को कब्जे में लेकर तकनीकी जांच कराई जाएगी.

विश्वविद्यालय में सन्नाटा पसरा 

घटना से पूरे विश्वविद्यालय परिसर में गहरा सन्नाटा और मातम छा गया है. सहपाठी और अन्य छात्र-छात्राएं इस खबर से स्तब्ध हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने पीएम और राष्ट्रपति से की मुलाकात, जानें क‍िन मुद्दों पर हुई चर्चा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close