)
Rajasthan New CM: राजस्थान में स्पष्ट बहुमत का जनादेश मिलने के बाद भाजपा में नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर मंथन का दौर जारी है. इस बीच बुधवार को सोशल मीडिया पर बीजेपी की एक चिट्ठी वायरल हुई. इस चिट्ठी में तिजारा से विधानसभा चुनाव जीते बाबा बालकनाथ को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसदी छोड़ विधायक बने किरोड़ी लाल मीणा और सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली जयपुर राजघराने की दीया कुमारी को डिप्टी सीएम बनाए जाने की बात लिखी गई है.
सोशल मीडिया पर यह चिट्ठी वायरल होने से कई लोगों ने इसे सच मान लिया. लेकिन हकीकत कुछ और है. यह चिट्ठी फर्जी है. खुद बीजेपी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इस चिट्ठी को शेयर करते हुए इसे फेक बताया है. राजस्थान बीजेपी के द्वारा खुद सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस लिस्ट के फर्जी होने की जानकारी दी गई है.
Fake Alert ! pic.twitter.com/GABYXWHveO
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) December 6, 2023
मालूम हो कि राजस्थान के नतीजे घोषित होने के तीन दिन बाद भी अभी तक बीजेपी ने राजस्थान में सीएम फेस की घोषणा नहीं की है. इस समय जयपुर से लेकर राजधानी दिल्ली तक सीएम के चयन को लेकर बैठकों का दौर जारी है. इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल चिट्ठी में तिजारा से विधायक बने बाबा बालकनाथ को मुख्यमंत्री बताया गया.
बता दें कि बाबा बालकनाथ राजस्थान के नए सीएम की रेस में हैं. उनकी तुलना उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से की जाती है. लोग उन्हें राजस्थान का योगी कहते हैं. बीते दिनों हुई एनडीटीवी सीएसडीएस के सर्वे में भी वसुंधरा राजे के बाद भाजपा खेमे से बाबा बालकनाथ सीएम के लिए दूसरे नंबर पर आए थे.
PM आवास पर बड़ी बैठक जारी
इधर राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एक बड़ी बैठक हो रही है. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह सहित कई और नेता भी शामिल हो रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द बीजेपी सीएम फेस डिक्लियर करेगी.
यह भी पढ़ें -
बालकनाथ को छोड़ विधायक बने भाजपा के 3 सांसदों ने दिया इस्तीफा, CM के लिए मंथन जारी