Khatu Shyam Baba: विश्व प्रसिद्ध राजस्थान के बाबा खाटू श्याम के दरबार में देश-दुनिया से लोग आते हैं. बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंच रहे अपार भक्त आए दिन वीकेंड पर रिकॉर्ड स्थापित कर रहे हैं. इस बार वीकेंड पर इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा श्याम के दरबार पहुंचे कि हर तरफ जाम ही जाम नजर आया. रविवार को रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक हर जगह भक्तों की अपार भीड़ ही दिखाई दी. सड़क पर वाहनों की कतार लगी रही तो रींगस से खाटूश्याम तक पैदल ही भक्तों का सैलाब चलता नजर आया.
इतनी भीड़ देख प्रशासन भी हैरान!
वीकेंड पर आए बाबा श्याम के भक्तों की इतनी ज्यादा भीड़ देख पुलिस प्रशासन भी हैरान रह गया. प्रशासन ने भी नहीं सोचा होगा कि इतनी संख्या में श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम के दरबार पहुंचेंगे. एकादशी की पूर्व संध्या पर श्याम भक्तों की भारी भीड़ रींगस में उमड़ पड़ी है. खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक है कि रींगस से खाटू जाने वाले हर रास्ते पर जाम के हालात बन गए हैं.

Photo Credit: NDTV
ट्रेन बंस में पांव रखने की जगह नहीं
जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का जमावड़ा देखने को मिला. ट्रेनों में पांव रखने तक की जगह नहीं रही. न केवल ट्रेनें बल्कि बसों और निजी वाहनों में भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ है. रींगस से खाटूश्याम तक भक्तों लंबा जनसैलाब नजर आया. रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें भक्तों से खचाखच भरी रहीं तो बस में भारी भीड़ रही.
रींगस से खाटू श्याम तक रेंगते रहे वाहन
रींगस से खाटू जाने वाले मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. जाम के कारण लोगों को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है. बाबा श्याम के भक्तों की संख्या इतनी अधिक होने से प्रशासन भी लाचार नजर आया और वाहन सड़कों पर रेंगते हुए नजर आए हैं. प्रशासन के सामने भी हालात काबू में लाना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है.

भारी संख्या में बाबा श्याम के दरबार पहुंचे भक्त
Photo Credit: NDTV
स्थानीय लोगों का कहना है कि एकादशी और वीकेंड के संयोग के कारण इस बार भीड़ सामान्य दिनों से कई गुना अधिक है. खाटू श्यामजी के भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है, लेकिन जाम और भीड़ के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-
Khatushyamji: खाटूश्यामजी के दरबार में उमड़ी भारी भीड़, तोड़े सभी रिकॉर्ड; पुलिस प्रशासन भी चौंका
खाटूश्याम में नए साल पर पहली बार लगेगा पांच दिवसीय श्याम मेला, 10 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद