विज्ञापन

खाटूश्याम में नए साल पर पहली बार लगेगा पांच दिवसीय श्याम मेला, 10 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद

इस बार दिसंबर माह पुत्रदा एकादशी सोमवार को पड़ रही है. इससे पहले शनिवार और रविवार को भी श्याम भक्तों की भारी भीड़ रहती है और मंगलवार को नववर्ष का पहला दिन रहेगा.

खाटूश्याम में नए साल पर पहली बार लगेगा पांच दिवसीय श्याम मेला, 10 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद
फाइल फोटो

Khatushyam Ji: विश्व प्रसिद्ध बाबा खाटू श्याम के नववर्ष पर लगने वाले विशाल मेले को लेकर रींगस एसडीएम बृजेश कुमार की अध्यक्षता में नगर पालिका सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में मेले के दौरान व्यवस्थाओं को बेहतर और सुचारु बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में यातायात, सुरक्षा, पेयजल, रोशनी, चिकित्सा और सफाई व्यवस्था को विशेष प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया. 

अधिकारियों ने बताया कि मेले के दौरान सबसे अधिक भीड़ रींगस शहर में रहती है, क्योंकि यहीं से बाबा श्याम के वार्षिक मेले की शुरुआत होती है. ऐसे में शहर में यातायात नियंत्रित रखने और भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष प्लान तैयार किया जा रहा है. बैठक में एएसपी दीपक गर्ग, तहसीलदार महेश ओला, स्टेशन अधीक्षक बाबूलाल बाजिया, सब इंस्पेक्टर दिलीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

SDM ने विभागों को दिए निर्देश

एसडीएम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि यातायात मार्गों पर बैरिकेडिंग और अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था हो, मुख्य मार्गों एवं पार्किंग स्थलों पर रोशनी की उचित व्यवस्था की जाए, यात्रियों को पेयजल, चिकित्सा और सूचना केंद्रों की सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हों.

खाटूश्यामजी मंदिर भव्य लाइटों से जगमगा रहा है.

खाटूश्यामजी मंदिर भव्य लाइटों से जगमगा रहा है.
Photo Credit: NDTV Reporter

समय से पूरी व्यवस्था होने का प्रशासन ने किया दावा

अधिकारियों ने कहा कि इस बार मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे. प्रशासन का दावा है कि तैयारियों को समय पर पूरा करके मेले को सुरक्षित, व्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाया जाएगा.

गौरतलब है कि इस बार दिसंबर माह पुत्रदा एकादशी सोमवार को पड़ रही है. इससे पहले शनिवार और रविवार को भी श्याम भक्तों की भारी भीड़ रहती है और मंगलवार को नववर्ष का पहला दिन रहेगा. ऐसे में इस बार यह नववर्ष का मेला भी जो दो दिवसीय रहता था इस बार पांच दिवसीय रहेगा. इसलिए प्रशासन की भी कड़ी परीक्षा रहने वाली है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: काल भैरव मंदिर का दान पात्र खुला, नोट गिनने में लगे 36 घंटे, श्रीडूंगरगढ़ के तहसीलदार-पटवारी करते रहे निगरानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close