Baba Shyam's Annual Lakhkhi Fair: सीकर जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का वार्षिक लख्खी मेला आज से शुरू हो चुका है. बाबाश्याम की नगरी में बीते दिन से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. श्रद्धालुओं में बाबा श्याम के दर्शन करने की अलग ही ललक देखने को मिल रही है. '
गौरतलब है सीकर जिले के रिंगस में पास स्थित खाटू में खाटू नरेश के 11 दिवसीय लख्खी मेले में प्रदेश सहित अन्य राज्यों और बाहर से भी लोग बाबा शाम के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. बाबा के 11 दिवसीय वार्षिक मेले के दौरान करीब 30 लाख श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचते हैं.
प्रशासन और मेला कमेटी ने किए कई नए नवाचार
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन और मंदिर कमेटी की ओर से बाबा श्याम के दर्शन को सुगम बनाने के लिए इस बार कई नए नवाचार भी किए गए हैं. इस बार बाबा श्याम के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की 14 लाइनों पर अत्याधुनिक कैमरे से ऑटोमेटिक गणना की जाएगी.
एक घंटे में 10 लाख श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
मेला कमेटी का कहना है कि मंदिर के नवनिर्माण के साथ इसबार की गई नई व्यवस्था और मेले क्षेत्र के विस्तार और अलग अलग बनाए गए 9 सेक्टर के कारण अब मेले में 10 लाख की भीड़ जुटने पर भी वक्त अधिकतम 1 घंटे में बाबा श्याम के दर्शन कर पाएंगे. मेले में कम भीड़ होने पर इससे भी कम समय लगेगा.
आज रात 10 बजे से 20 घंटे के लिए बंद रहेंगे मंदिर के पट
खाटू मेले के पहले दिन आज रात 10 बजे तक श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन कर पाएंगे. इसके बाद आज रात 10 बजे से कल शाम 6 बजे तक 20 घंटे के लिए मंदिर के पट बंद रहेंगे. आज रात 10 बजे से बाबा श्याम के तिलक व विशेष श्रृंगार के लिए मंदिर के कपाट बंद रखे जाएंगे. ऐसे में श्याम भक्त इस बीच बाबा श्याम के दर्शन नहीं कर पाएंगे.
पांच हजार पुलिसकर्मी मेले में रहेंगे तैनात
जिला प्रशासन की ओर से मेले में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के लिए करीब 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. वही मेले की व्यवस्थाओं को लेकर स्काउट गाइड, मंदिर कमेटी व स्वंय संस्थाओं के लोग भी जुटे हुए हैं. वहीं खाटू नगरी में रहने में खाने के लिए श्रद्धालुओं के लिए करीब 400 भंडारे और 1000 से ज्यादा धर्मशाला, गेस्ट हाउस व होटल है. वहीं मेले में चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन की ओर से करीब 170 चिकित्साकर्मी भी लगाए गए है.
खाटू मेले के लिए रेवाड़ी से रींगस तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
खाटू श्याम जी में बाबा श्याम के लख्खी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की ओर से आज से 22 मार्च तक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. इसी तरह यह ट्रेन से दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 6:20 मिनट पर रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन खाटूश्याम जी मेल में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 11 मार्च से 22 मार्च तक प्रतिदिन चलेगी.
ये भी पढ़ें-शेखावटी क्षेत्र की शान है सीकर, हवेलियों और किलों के लिए है मशहूर