Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी कस्बा इन दिनों भक्ति की लहरों से सराबोर है. यहां विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम मंदिर में अमावस्या के पवित्र मौके पर बाबा को स्नान कराने के बाद विशेष तिलक श्रृंगार किया गया. इस दौरान मंदिर के पट सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे बंद कर दिए गए थे.
श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए पूरे 19 घंटे इंतजार करना पड़ा. लेकिन जैसे ही पट खुले, मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. हर तरफ खुशी की लहर दौड़ गई और लोग बाबा के दरबार की ओर भागे.
19 घंटे का इंतजार हुआ खत्म
भक्त भावुक होकर बाबा श्याम की चौखट पर पहुंचे और सिर झुकाकर प्रार्थना की. मंदिर की हवा जयकारों से भर गई. लोग चिल्ला रहे थे- खाटू नरेश की जय तीण बाण धारी की जय नीले घोड़े के सवार की जय हारे के सहारे की जय. ये नारे सुनकर ऐसा लग रहा था मानो पूरा इलाका भक्ति में डूबा हुआ है.
श्रद्धालु 14 कतारों में खड़े होकर बारी-बारी से दर्शन कर रहे थे. हर कोई अपने परिवार व्यापार और जीवन में सुख-शांति की कामना कर रहा था. दूर-दूर से आए लोग मंदिर के बाहर ही रुके रहे और बाबा के पट खुलने का बेसब्री से इंतजार करते दिखे. पूरे दिन भक्तों का आना-जाना लगा रहा.
जयकारों से गूंजा मंदिर
श्री श्याम मंदिर कमेटी और पुलिस ने भीड़ को संभालने के लिए पुख्ता इंतजाम किए. अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए ताकि दर्शन सुचारू रूप से चलें और कोई परेशानी न हो. यह दृश्य देखकर लगता है कि बाबा श्याम की कृपा से हर भक्त का मन आनंद से भर गया.
ऐसे मौकों पर खाटूश्यामजी की रौनक देखते ही बनती है जहां आस्था और उत्साह का अनोखा संगम होता है. भक्तों का कहना है कि बाबा के दर्शन से जीवन की हर मुश्किल आसान हो जाती है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस दूरसंचार भर्ती-2025 का अस्थाई रिजल्ट आउट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू; जानें कब और कहां होगा