
Rajasthan News: राजस्थान स्टेट कराटे प्रतियोगिता 2025 में बांसवाड़ा जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेशभर में जिले का परचम लहराया. जयपुर के विद्याधर नगर, सेक्टर-4 स्थित जांगिड़ सभागार में आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य के 12 जिलों के करीब 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें बांसवाड़ा जिले से 43 खिलाड़ियों ने भाग लेकर कुल 43 पदकों पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता में बांसवाड़ा के खिलाड़ियों ने 13 स्वर्ण, 13 रजत और 17 कांस्य पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया.
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर राजस्थान कराटे एसोसिएशन के सचिव अनिल कल्याण, WKF रेफरी अनूप जी और रेफरी कमिशन के चेयरमैन निमाई हलदर ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और आगामी राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी.
बांसवाड़ा के प्रमुख विजेता खिलाड़ी
8 वर्षीय कुमुदिनी पांचाल ने अपने दमदार प्रदर्शन से कुमते वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर सबसे कम उम्र की स्वर्ण पदक विजेता बनीं. दैवज्ञ शुक्ला ने 1 गोल्ड व 1 रजत, वंश भावसार और आधाया भावसार ने 2-2 गोल्ड, जतिन शर्मा ने 1 गोल्ड व 1 रजत, वैश्विक अग्रवाल ने 1 गोल्ड व 1 रजत, गिरीश जैन, मौलिक भावसार और हिमाक्षी लबाना ने भी 1-1 गोल्ड मेडल हासिल किया.
रजत पदक विजेताओं में कुश पटेल, रतन पटेल, जरीन खान, अनायास पवार, पल्लवी रानी, नव्या भावसार, दिव्यांश पांडा, पूर्वंशी जैन सहित कई खिलाड़ी शामिल रहे. वहीं कांस्य पदक जीतने वालों में मंत्रम शुक्ला, मंथन रालोटिया, अरीना खान, छविराज चौहान, आरव राठौर, अथर्व पोरवाल, प्रज्वल, युग प्रजापत, हार्दिक अग्रवाल, यशस्वी महिला, आराध्या पांडा, नव्ल नागर, प्रीषा भावसार आदि का नाम प्रमुख रहा.
इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर बांसवाड़ा के 14 खिलाड़ियों का चयन 12 से 15 जून तक उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित होने वाली नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जहां वे राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.
खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि के पीछे कोच काव्य चौहान और कामना भावसार का अहम योगदान रहा, जिनके नेतृत्व और प्रशिक्षण में खिलाड़ियों ने यह सफलता प्राप्त की. प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में लक्ष्मी पटेल और परितोष भावसार ने बांसवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व किया.
इस अवसर पर बांसवाड़ा कराटे एसोसिएशन के सेंसेई हरीश सिंह पवार ने सभी विजेताओं को बधाई दी, उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा का युवा वर्ग आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है, जो जिले के लिए गर्व की बात है.
इस ऐतिहासिक सफलता से पूरे जिले में हर्ष और गर्व का माहौल है. खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि नेशनल प्रतियोगिता में भी बांसवाड़ा के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे और प्रदेश व जिले का नाम पूरे देश में रोशन करेंगे.
ये भी पढ़ें- बीजेपी नेताओं को मदन राठौड़ की चेतावनी, कहा- स्लिप ऑफ टंग नहीं होगा बर्दाश्त