विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2024

Rajasthan: रीट में डमी कैंडिडेट बैठाकर सरकारी नौकरी पाने वाला हेडमास्टर गिरफ्तार, पुलिस ने दलाल पर भी कसा शिकंजा

आरोपी की पहचान वालसिंह गणावा के रूप में हुई है जो कुशलगढ़ क्षेत्र के खेड़पुर स्कूल में कार्यरत है. पुलिस ने डमी कैंडिडेट मामले में अब तक 15 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि कई और आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है.

Rajasthan: रीट में डमी कैंडिडेट बैठाकर सरकारी नौकरी पाने वाला हेडमास्टर गिरफ्तार, पुलिस ने दलाल पर भी कसा शिकंजा
गिरफ्तार हेड मास्टर की तस्वीर.

Rajasthan News: शिक्षक पात्रता भर्ती परीक्षा (REET 2021) में डमी अभ्यर्थी (Dummy Candidate) बैठाकर सरकारी नौकरी (Govt Job) हासिल करने के मामले में पुलिस को एक और सफलता मिली है. राजस्थान के बांसवाड़ा (Banswara) जिले से सोमवार तड़के एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स ने दलाल विरमाराम को डमी कैंडिडेट बैठाकर पहले शिक्षक की नियुक्ति प्राप्त की, और फिर प्रमोशन लेकर हेड मास्टर बन गया. 

अब तक 15 से ज्यादा गिरफ्तारियां

आरोपी की पहचान वालसिंह गणावा के रूप में हुई है जो कुशलगढ़ क्षेत्र के खेड़पुर स्कूल में कार्यरत है. पुलिस ने डमी कैंडिडेट मामले में अब तक 15 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि कई और आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है. यह सारी कार्रवाई कुशलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक शिवन्या सिंह और बागीदौरा पुलिस उप अधीक्षक विजय चौधरी के द्वारा की गई है. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार हेड मास्टर कई राज भी उगल सकता है, जिससे इस गैंग से जुड़े और भी लोगों को पर्दाफाश किया जा सकता है. फिलहाल पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

(खबर अपडेट की जा रही है...) 

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में भारी बारिश का कहर जारी, जानिए अगले एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close