विज्ञापन

Rajasthan: नदी में नहाने गए 5 दोस्त तेज बहाव में फंसे; 2 की मौत; 3 बाल-बाल बचे

Baran News: एसडीआरएफ की टीम कल से सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई थी. काफी मशक्कत के बाद आज (22 सितंबर) सुबह दोनों शवों को तलाश लिया गया.

Rajasthan: नदी में नहाने गए 5 दोस्त तेज बहाव में फंसे; 2 की मौत; 3 बाल-बाल बचे
एसडीआरफ की टीम के साथ ग्रामीण भी राहत कार्य में जुटे.

Two friends died after drowning in river: बारां जिले के अटरू उपखंड के किशनपुरा पार्वती बांध में कल एक दर्दनाक घटना घट गई. जहां 5 दोस्त नहाने गए थे, लेकिन उनमें से 2 बच्चे नदी के बहाव में बह गए थे, जिनकी पहचान विशाल त्यागी और मोहम्मद सुबहान के तौर पर हुई. घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गए थे. वहीं, एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची. तमाम कोशिशों के बावजूद देर रात तक उनका कोई सुराग नहीं लगा. एसडीआरएफ टीम ने आज (22 सितंबर) सुबह से फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जहां दोनों शवों को तलाश लिया गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला और अटरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

तीनों बच गए तो परिजनों को दी सूचना

मृतकों के दोस्त जिशांत ने बताया की वो, हर्ष, हिमांशु समेत पांचो दोस्त नई किशनपुरा की पुलिया के नीचे दोपहर 1.30 बजे नहा रहे थे. इसी दौरान तेज बहाव के चलते विशाल त्यागी बहने लगा. उसके पीछे से सुबहान खान भी बहता हुआ निकल गया. जैसे-तैसे अन्य 3 दोस्त बचकर नदी से बाहर निकले और परिजनों को सूचना दी.

हर्ष की भी तबीयत बिगड़ी

वहीं, हर्ष यादव के शरीर में पानी भरने पर तबीयत बिगड़ गई. उसे अटरू चिकित्सालय में भर्ती करवाकर उपचार करवाया गया. जानकारी के अनुसार, विशाल त्यागी परिवार में इकलौता लड़का था. जबकि महज 12 साल के सुबहान खान के साथ इस हादसे ने परिवार को हिलाकर रख दिया है.

यह भी पढ़ेंः घर के बाहर खेल रहा था 6 साल का समर, ओवरलोड ट्रैक्टर ने मासूम को रौंदा; मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close