
Deeg News: राजस्थान के डीग जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तेज रफ्तार और ओवरलोड ट्रैक्टर ने एक मासूम बच्चे की जान ले ली. यह हादसा जिले के गांव गावड़ी में हुआ, जिसने पूरे इलाके में अफरा-तफरी और मातम का माहौल पैदा कर दिया.
घर के बाहर खेल रहा था समर
सोमवार शाम, गांव गावड़ी में एक 6 साल के मासूम बालक समर अपने घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान एक ओवरलोड ट्रैक्टर तेज रफ्तार से वहां से गुजरा और बच्चे को कुचल दिया. हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. मौका पाते ही ट्रैक्टर चालक अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
परिजनों ने नहीं दर्ज की कोई लिखित शिकायत
मामले की जांच कर रहे थाना अधिकारी अमित ने बताया कि सूचना मिलते ही जुरहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की. उन्होंने बताया कि घटना देर शाम की है. सूचना मिलने के साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को मोर्चरी में रखवाया . वही परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी. जिस पर मामला दर्ज नहीं किया गया.
ग्रामीणों में भारी आक्रोश
दूसरी तरफ, इस हादसे को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि इलाके में ओवरलोड वाहन रोजाना तेज रफ्तार में निकलते हैं, लेकिन पुलिस इन पर कोई लगाम नहीं लगाती. यह कोई पहला हादसा नहीं है, बल्कि ऐसे कई हादसे पहले भी हो चुके हैं. ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन से मांग की है कि ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.
फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के बाद, मृतक बच्चे के परिजनों ने पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. बच्चे को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार दफना दिया गया है. फिलहाल, पुलिस फरार चालक और वाहन की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: नवरात्रि के पहले दिन राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में गरजेंगे बादल