विज्ञापन

Rajasthan Byelection 2025: नामांकन से पहले अंता में सियासी पारा हाई, BJP नेता बोले- 'कांग्रेस उम्मीदवार पर दर्ज हैं डेढ़ दर्जन मुकदमे'

Rajasthan News: राजस्थान की बारां-अन्ता विधानसभा उपचुनाव पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को चुनावी मैदान में उतारने के बाद से राजनीति सरगर्मियां बढ़ गई है. बीजेपी के बांरा जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार ने इस बारे में सीधा हमला बोला है.

Rajasthan Byelection 2025: नामांकन से पहले अंता में सियासी पारा हाई, BJP नेता बोले- 'कांग्रेस उम्मीदवार पर दर्ज हैं डेढ़ दर्जन मुकदमे'
Pramod jain bhaya (Left) and Naresh Singh Sikarwar (Right)

Rajasthan Politics: राजस्थान की बारां-अन्ता विधानसभा उपचुनाव (Baran-Anta Assembly By-election) को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है. नामांकन से पहले ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है, जिससे यह मुकाबला और भी रोचक हो गया है.

भाजपा का कांग्रेस पर सीधा हमला

बारां भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार ने कांग्रेस प्रत्याशी  प्रमोद जैन भाया पर सीधा हमला बोलते हुए दावा किया कि जीत भाजपा की ही होगी. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार पर डेढ़ दर्जन मुकदमों का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा एक संस्कारित पार्टी है और हम निश्चित रूप से अन्ता विधानसभा चुनाव जीतने जा रहे हैं. कांग्रेस ने जिनको प्रत्याशी बनाया है, उन पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. कांग्रेस राज में जो भ्रष्टाचार हुए हैं, वह सबको पता है. जनता ने पहले भी कांग्रेस को सबक सिखाया है और इस बार भी जनता सबक सिखाएगी.

कांग्रेस ने भाया को उतारा

बता दें कि उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने दिग्गज नेता प्रमोद जैन भाया को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है, जिससे मुकाबला कड़ा हो गया है. हालांकि, भाजपा ने अभी तक अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है, लेकिन अंदरूनी तौर पर रणनीति तैयार की जा रही है.

कल हो सकती है भाजपा प्रत्याशी की घोषणा

सूत्रों के अनुसार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का कल (11 अक्टूबर) बारां का संभावित दौरा कर सकते है. इसके चलते माना जा रहा है कि राठौड़ के दौरे के बाद पार्टी अपने प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगा सकती है.

नरेश मीणा ने बढ़ाई चुनौती

इस बीच, कांग्रेस नेता नरेश मीणा ने भी अन्ता उपचुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है और वह लगातार विधानसभा क्षेत्र में लोगों से संपर्क कर रहे हैं. उनके मैदान में आने से कांग्रेस की राह थोड़ी मुश्किल हो सकती है.

यह भी पढें: Rajasthan: 'किडनैपर' की तरह आया पिता, घर के बाहर खेल रही बच्ची को उठा ले गया! मां ने सबूत में दिखाया CCTV

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close