Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित किया जाएगा. जिसमें राज्यपाल हरीभाऊ बागड़े मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और विशिष्ट अतिथि राजस्थान राज्य निर्वाचन आयुक्त होगें. इस दौरान प्रदेश के बारां जिला कलेक्टर IAS रोहिताश्व सिंह तोमर को बेहतर चुनाव करवाने के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह कार्यक्रम राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर जयपुर में आयोजित किया जायेगा.
राज्य स्तरीय पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित
IAS तोमर को भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित मापदंडों के विभिन्न मानकों के आधार पर निर्वाचन सम्बन्धी समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा और समर्पण से किये जाने के फलस्वरूप सम्मानित किया जायेगा. साथ ही तोमर ने बारां जिला कलेक्टर रहते हुए अलग-अलग तरह से कई कार्यक्रम आयोजित किए. जिससे जिले में मतदाता जागरूक हुए. जिसका परिणाम हुआ कि पिछले चुनावों से बारां जिले के मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई और जिले में 90 प्रतिशत मतदान हुआ.
कई कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को किया जागरूक
कलेक्टर रोहिताश्व ने पिछले वर्ष जनवरी माह में बारां के कलेक्टर का पद सम्भाला था. उसके बाद उनके कार्यकाल में लोकसभा चुनावों का आयोजन हुआ. जिसमें उन्होंने मतदाताओं के मतदान में बढ़ोतरी के लिए जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी उपखंड स्तर पर अलग- अलग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को निष्पक्ष, निर्भिक सम्पूर्ण मतदान करने के लिए जागरूक किया था. इसका परिणाम रहा कि राजस्थान के दक्षिण में बसे आदिवासी जिले में प्रदेश का बेहतर मतदान हुआ.
जिले में 90 प्रतिशत प्लस मतदान
जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि इस सुधार के लिए हमने नव मतदाता, महिला वोटर्स लिस्ट में ज्यादा से ज्यादा नए नाम जोड़ने पर फोकस किया. साथ ही करेक्शन के लिए आवेदनों पर भी हमने प्रायोरिटी से काम किया था.
रिवाइज्ड वोटर लिस्ट बनाते वक्त भी हमनें चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी (विशेषकर बूथ लेवल के अधिकारियों) को वोटर आंकड़ों पर गंभीरता के साथ काम करने के लिए कहा था. स्वीप सहित हमारे ईआरओ बीएलओ ने भी मिलकर काम किया. हमारी टीम द्वारा टीम भावना से बेहतरीन कार्य करने का परिणाम है कि हम मतदान 90 प्रतिशत प्लस कर पाये.
यह भी पढ़ें- वसुंधरा राजे और रविंद्र सिंह भाटी की मुलाकात ने बढ़ाई राजस्थान की सियासी सरगर्मी, जानें मायने