
Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने रविवार को तीन RAS अधिकारियों को हटाते हुए उन्हें एपीओ कर दिया है. यह कार्रवाई प्रदेश में भारिश बारिश के बाद बाढ़ और जलभराव को लेकर सीएम भजनलाल भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक के बाद हुई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के साथ कलेक्टरों की बैठक में बारिश और बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैयारियों की समीक्षा की गई थी.
प्रशासन की आईं थी शिकायत
सीएम ने सभी जिलों के कलेक्टरों के साथ बैठक में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत व्यवस्था, लोगों तक मदद पहुंचाने और जरूरी सामग्री की सप्लाई को लेकर फीडबैक लिया गया. इस दौरान कुछ स्थानों पर प्रशासन की निष्क्रियता, लापरवाही और समन्वय की कमी को लेकर शिकायतें सामने आईं.
बर्दाश्त नहीं गैर जिम्मेदार रवैया
इस दौरान सीएम भजनलाल ने स्पष्ट किया कि संकट के समय किसी भी तरह की शिथिलता या गैर-जिम्मेदार रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई जाए और प्रभावित लोगों तक समय पर हर जरूरी सहायता पहुंचे.

उपखंड स्तर के 3 अधिकारी एपीओ हुए
बैठक में फीडबैक लेने के बाद उपखंड स्तर के तीन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया गया. एपीओ किए गए अधिकारियों में मांडल भीलवाड़ा के उपखंड अधिकारी छोटूलाल शर्मा, बागोड़ा जालोर के उपखंड अधिकारी हीर सिंह चारण और सवाई माधोपुर के उपखंड अधिकारी अनूप सिंह शामिल हैं.
बागोड़ा के तहसीलदार पर भी कार्रवाई
इसके अलावा जालोर के बागोड़ा के तहसीलदार मोहनलाल को पद से हटाकर अगले आदेश तक राजस्व मंडल अजमेर में उपस्थिति देने के आदेश जारी किए हैं. राजस्व मंडल राजस्थान, अजमेर की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि मोहनलाल को स्थानांतरण आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है और वे अपनी सेवाएं अस्थायी रूप से अजमेर में देंगे.
यह भी पढे़ं-
बाढ़ के हालात पर सीएम भजनलाल की हाई लेवल मीटिंग, सभी कलेक्टरों को फील्ड में रहने के निर्देश
RAS Transfer List: राजस्थान में 142 RAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों को मिले नए SDM; देंखे लिस्ट