विज्ञापन

हॉस्पिटल में बुरी तरह भिड़ गए दो डॉक्टर, थाने तक पहुंचा जान से धमकी देने का मामला; वीडियो वायरल

दोनों डॉक्टर की बहस के वीडियो में अन्य डॉक्टर्स बीच-बीच बचाव करते नजर आ रहे हैं. पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के साथ ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन भी संज्ञान लेगा. पढ़िए अरविंद अर्जुन की रिपोर्ट.

हॉस्पिटल में बुरी तरह भिड़ गए दो डॉक्टर, थाने तक पहुंचा जान से धमकी देने का मामला; वीडियो वायरल
डॉ. गिरिराज और डॉ. रविप्रकाश

बारां के सरकारी हॉस्पिटल में 2 डॉक्टरों के बीच झगड़े का मामला थाने तक पहुंच गया है. रविवार (11 जनवरी) पीडियाट्रिशियन डॉ. गिरिराज ने एमसीएच विंग के प्रभारी डॉ. रवि प्रकाश पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है. मामला इस कदर बढ़ गया कि डॉ. गिरिराज ने पीएमओ और मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल से शिकायत करते हुए कहा कि मैं ऐसे माहौल में काम नहीं कर सकता. वहीं, झगड़े का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें अन्य डॉक्टर्स बीच-बीच बचाव करते नजर आ रहे हैं. वहीं, एडिशनल एसपी राजेश चौधरी ने कहा कि डॉक्टर की ओर से शिकायत दी गई है, इस मामले की जांच की जाएगी. हालांकि डॉ. रवि प्रकाश ने डॉ. गिरिराज के आरोपों को खारिज कर दिया है.  

आपसी रंजिश की बात आई सामने

डॉ. गिरिराज ने आरोप लगाया, "एमसीएच विंग में एक रेजिडेंट की कॉल ड्यूटी नहीं लगाई जाती. इस संबंध में पीडियाट्रिक्स विभाग के डॉक्टरों के साथ मिलकर वे प्रिंसिपल को अवगत करवाने गए थे. इसी बात को लेकर वो नाराज हैं और रंजिश रखते हैं. इसी के चलते मुझे परेशान किया जा रहा है."

डॉ. रविप्रकाश ने आरोपों का दिया जवाब

डॉ. रविप्रकाश मीणा ने जवाब देते हुए कहा कि मेरी किसी भी डॉक्टर या स्टाफ से कोई व्यक्तिगत द्वेषता या रंजिश नहीं है. पीडियाट्रिशियन डॉ. गिरिराज प्रसाद मीणा लंबे समय से ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरत रहे हैं. ड्यूटी समय पर अस्पताल से नदारद होकर वे अपने निजी अस्पताल में सेवाएं देते हैं.

उन्होंने कहा, "डॉ. गिरिराज को कई बार समझाया था, लेकिन उल्टा उन्हें ही धमकाया गया. इस संबंध में उन्होंने पीएमओ को भी पहले से अवगत करवा रखा है. रविवार को भी वे उन्हें ड्यूटी के संबंध में समझा रहे थे, लेकिन वीडियो काट-छांट कर वायरल कर दिया गया."

कॉलेज प्रशासन की जांच कमेटी देगी रिपोर्ट

इस मामले में मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल सीपी मीणा ने कहा कि पीडियाट्रिशियन डॉ. गिरिराज प्रसाद मीणा ने मुझे कॉल और मैसेज करके झगड़े की शिकायत की है. शिकायत और झगड़े की जांच कमेटी से जांच करवाई जाएगी. 

सीपी मीणा के मुताबिक, "इससे पहले भी डॉ. रवि प्रकाश मीणा को एमसीएच विंग प्रभारी से हटाने के लिए सभी पीडियाट्रिक्स डॉक्टर ने मांग की थी. पीएमओ को इस बारे में निर्देश दिए थे. डॉ. रवि प्रकाश की तरफ से मुझे किसी भी चीज से अवगत नहीं करवाया, ना ही उनकी कोई शिकायत मेरे पास  पहुंची है."

यह भी पढ़ेंः "क्या डोटासरा तय करेंगे कि मैं किस रंग की जैकेट पहनूं?", बीजेपी नेता का पीसीसी चीफ पर पलटवार


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close