Barmer Crime News: राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां पिता के साथ काम करने वाले एक शख्स ने उनकी बेटी के फोटो एडिट कर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. जब लड़की के पिता ने आरोपी को समझाने की कोशिश की तो आरोपी ने लड़की के पिता पर पेट्रोल छिड़क आग लगा दी. पीड़ित का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. दूसरी ओर पुलिस मामले की छानबीन और आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है.
बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र का मामला
मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र से यह सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी के सोशल मीडिया पर एडिटेड आपत्तिजनक फोटो शेयर करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे बदमाश को ऐसा करने मना किया तो गुस्साए बदमाश ने साथी के साथ मिलकर कर रात को घर जा रहे पिता का रास्ता रोककर मारपीट की और उसपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
बेटी के फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर डाले
पीड़ित दलाराम पुत्र सूरताराम जाट निवासी असडा की बेरी ने बताया कि वो मकान बनाने का काम करता हैं. कुछ दिन पहले मेरे साथ काम करने वाले जगदीश नाम के युवक ने मेरी बेटी के फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर डाले थे. कुछ फोटोज को लेकर मेरी बेटी को ब्लैकमेल कर रहा था. जब मुझे इसका पता चला तो मैने जगदीश को समझाया तो उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी.
लाठी से हमला कर बाइक से गिराया और फिर लगाई आग
पीड़ित ने आगे बताया कि सोमवार रात को अपने घर से देरासर गांव की ओर जा रहा था. तभी जगदीश और उसका साथी चूनाराम पहले से ही रास्ते में घात लगाकर बैठे थे. उन्होंने मुझे चलती हुई बाइट पर लाठी से हमला कर नीचे गिरा दिया और फिर सर के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाकर भाग गए.
हॉस्पिटल पहुंच थानेदार ने दर्ज किया बयान
पीड़ित ने आगे बताया कि मैंने जैसे-तैसे जले हुए कपड़े फाड़ कर फेंके. फिर जोर-जोर से मदद के लिए पुकारा तो आसपास के घर लोग पहुंचे और एंबुलेंस को बुलाकर मुझे अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण थाना अधिकारी दिनेश लखावत सहित पुलिस की टीम राजकीय अस्पताल पहुंची और पीड़ित के बयान दर्ज कर घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
थानेदार बोले- जांच जारी, आरोपी को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि पीड़ित के साथ मारपीट और उसे जलाने की कोशिश की गई है. घायलावस्था में अस्पताल लाया गया था. जहां उसका उपचार जारी हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.
यह भी पढ़ें - हत्या, लूट सहित 16 मामलों का आरोपी चूरू का कुख्यात असलम गिरफ्तार, पुलिस ने बीच बाजार से ऐसे निकाला जुलूस