विज्ञापन

बाड़मेर में इंजीनियर निकला नशा तस्कर, गायों के बाड़े में छिपा रहा था अफीम का दूध

राजस्थान में बाड़मेर के धोरीमन्ना में पुलिस ने एक इंजीनियर को अफीम का दूध छिपाकर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोपी गायों के बाड़े में गोबर डालने के बहाने नशा छिपाता था.

बाड़मेर में इंजीनियर निकला नशा तस्कर, गायों के बाड़े में छिपा रहा था अफीम का दूध
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में धोरीमन्ना इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पढ़ा-लिखा इंजीनियर नशे के धंधे में लिप्त पाया गया. उसने गायों के बाड़े में रोज गोबर डालने का बहाना बनाकर अफीम का दूध छिपा रखा था. पुलिस की सतर्कता से यह राज खुल गया और बड़ी मात्रा में माल जब्त हुआ. यह मामला दिखाता है कि कैसे अपराधी साधारण कामों की आड़ में बड़े खेल रचते हैं लेकिन कानून की पकड़ से बच नहीं पाते.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि धोरीमन्ना में अफीम का दूध फुटकर बेचने के लिए लाया जा रहा है. एएनटीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने इलाके पर नजर रखनी शुरू की. जांच में एक स्थानीय व्यक्ति सत्यपाल की हरकतें अजीब लगीं. वह सुबह-सुबह बाड़े में जाता और लंबे समय तक रुकता. पड़ोसियों ने बताया कि वह खुद गोबर डालने का काम करने लगा था जो पहले नहीं करता था. इससे पुलिस का संदेह और मजबूत हो गया.

इंजीनियर बना अपराधी

सत्यपाल ने पॉलिटेक्निक से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है. पढ़ाई के बाद उसने कई कारोबार शुरू किए लेकिन हर बार नाकाम रहा. असफलताओं से तंग आकर वह गलत रास्ते पर उतर आया. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि वह पहले भी नशे के धंधे में शामिल रहा है. साल 2022 और 2023 में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. वह पुराना खिलाड़ी निकला जो अब और चालाक तरीके अपना रहा था.

छापेमारी में बड़ा खुलासा

टीम ने सत्यपाल के बाड़े पर अचानक धावा बोला. वहां वह एक थैली खोल रहा था. पूछने पर उसने इसे गायों की दवा बताया लेकिन सच्चाई कुछ और थी. थैली से 1 किलो 500 ग्राम अफीम का दूध मिला जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 7 लाख 50 हजार रुपये है. सत्यपाल पुत्र नारायणराम निवासी कोलियाना को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस की आगे की योजना

एटीएस आईजी विकास कुमार ने कहा कि अब आरोपी से उसके साथियों सप्लायरों और पूरे नेटवर्क के बारे में पूछताछ हो रही है. यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है. इलाके के तस्करों को सख्त संदेश दिया जा रहा है कि कोई भी चालाकी काम नहीं आएगी.

यह भी पढ़ें- मनरेगा पर खाचरियावास का भाजपा को चैलेंज, योजना में राम का नाम दिखाइए, एक लाख का इनाम दूंगा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close