
Rajasthan News: राजस्थान में बड़े भाई-बहन का पवित्र त्यौहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने के लिए बहन पहुंची. जोधपुर, झालावाड़, बूंदी समेत तमाम जिलों की जेलों में रक्षाबंधन पर खास इंतजाम किए गए. इस दौरान बड़ी संख्या में अपने-अपने भाइयों को बहनों ने राखी बांधी. दूसरी तरफ कुछ दिन पहले खेजड़ी के लिए आंदोलन करने वाले शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने रक्षाबंधन का त्यौहार कुछ अनूठे अंदाज में मनाया.
खेजड़ी पेड़ को बांधी राखी
रविंद्र भाटी ने रक्षाबंधन पर बहनों के साथ राज्य वृक्ष खेजड़ी को रक्षा सूत्र बांधकर बहनों की रक्षा के साथ पेड़ों को बचाने का भी संकल्प लिया गया. इतना ही नहीं उन्होंने बहनों से अपील की है कि वह पेड़ों को राखी बांधकर अपना भाई बनाए ताकि इस आधुनिकता की अंधी दौड़ में पर्यावरण को बचाया जा सके. भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के दिन रविंद्र सिंह भाटी शिव के देवका स्थित विश्व विख्यात प्राचीन सूर्य मंदिर देवका पहुंचे.
रेगिस्तान से देश को दिया संदेश
उन्होंने मंदिर परिसर स्थित खेजड़ी के पेड़ों को राखी बांध का बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. शिव उपखंड क्षेत्र में लगातार हो रही अंधाधुंध राज्य वृक्ष खेजड़ी की कटाई को लेकर ग्रामीणों के साथ बातचीत हुई. इसके बाद प्रशासन के साथ खेजड़ी के वृक्षों को बड़ी तादाद में वापस लगाने को लेकर निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने रेतीले रेगिस्तान की इस धरती से रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर पर्यावरण को बचाने के लिए पूरे देश के लोगों को संदेश दिया है.
थार के लोग सदियों से अलग-अलग त्योहार पर पेड़ पौधों की पूजा करते हैं. गणगौर में खेजड़ी व तुलसी की पूजा, निर्जला एकादशी पर पीपल की पूजा, सोमवार को शिवजी के प्रिय पौधे आक की भी पूजा होती हैं. यह जो परम्परा जो जीवनदायी प्रकृति के प्रति कृतज्ञता दर्शाती है.
यह भी पढे़ं-