विज्ञापन

SIR के लिए ऊंट की सवारी करके घरों तक पहुंच रहे अधिकारी, इस जिले के SDM की अनोखी पहल

Barmer News: रेगिस्तानी इलाकों के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी भी एक चुनौती है. चुनौतीपूर्ण कार्य में जुटे हुए बीएलओ का हौसला बढ़ाने के लिए एसडीएम ने यह तरीका अपनाया.

SIR के लिए ऊंट की सवारी करके घरों तक पहुंच रहे अधिकारी, इस जिले के SDM की अनोखी पहल
तस्वीरः भूपेश आचार्य

SDM camel ride for SIR in Barmer: बाड़मेर में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के लिए अधिकारी ऊंट पर बैठकर घरों तक जा रहे हैं. उपखंड अधिकारी (एसडीएम) और उनकी टीम ने दूरदराज के इलाकों में मतदाताओं तक पहुंचने के लिए ऊंट की सवारी की. सेड़वा (Barmer) के एसडीएम बद्रीनारायण बिश्नोई और उनकी टीम सीमावर्ती इलाके में बावरवाला सहित अनेक गांवों में पहुंची. जहां घर रेत के टीलों पर दूर-दूर तक फैले हुए हैं. इसी वजह से इलाके में मौजूद लोगों के घरों तक पहुंचने के लिए ऊंट की सवारी की गई. अधिकारियों ने मतदाता दस्तावेजों का सत्यापन किया और लोगों को एसआईआर प्रक्रिया का महत्व समझाया.

जागरूक करने के लिए अपनाया तरीका- एसडीएम

एसडीएम ने बताया कि यह मतदाताओं को जागरूक बनाने की 'स्वीप' गतिविधि का हिस्सा भी रहा. हमारी कोशिश निर्वाचन आयोग की इस प्रक्रिया को अच्छे तरीके से लागू करना है, इसलिए यह गतिविधि की गई. दरअसल, रेगिस्तानी इलाकों के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी भी एक चुनौती है. बीएलओ को प्रपत्र अपलोड करने के लिए उचित जगह चुननी पड़ती है. अधिकारी ने कहा कि इस तरह की पहल से विकट हालात में काम कर रहे बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) का हौसला बढ़ता है.

एसआईआर में राजस्थान अव्वल

दूसरी तरफ राज्य में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 के अंतर्गत गणना प्रपत्रों के डिजिटलीकरण का काम तीव्र गति से जारी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि राज्य में अब तक लगभग चार करोड़ गणना प्रपत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं. इसके साथ ही राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर बरकरार है.

यह भी पढ़ेंः 2000 KM तक किया पीछा और सैकड़ों CCTV खंगाले... फिर धरे गए बिलाली मंदिर के दानपात्र चोरी के मास्टरमाइंड


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close