
राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य में मारवाड़ क्षेत्र के अजमेर जिले में ब्यावर विधानसभा क्षेत्र है, जो अनारक्षित है. पिछले विधानसभा चुनाव, यानी वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल मिलाकर 244824 मतदाता थे, जिन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी शंकर सिंह रावत को 69932 वोट देकर जिताया था. उधर, कांग्रेस उम्मीदवार पारसमल जैन को 65430 वोट हासिल हो सके थे, और वह 4502 वोटों से हार गए थे.
इसी तरह वर्ष 2013 में ब्यावर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी शंकर सिंह को जीत हासिल हुई थी, और उन्होंने 80574 वोट हासिल किए थे. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार मनोज चौहान को 37665 वोट मिल सके थे, और वह 42909 वोटों के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे थे.
इससे पहले, ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी शंकर सिंह ने कुल 57912 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी, और निर्दलीय उम्मीदवार के.सी. चौधरी दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 20498 मतदाताओं का समर्थन हासिल हो सका था, और वह 37414 वोटों के अंतर से विधानसभा चुनाव हार गए थे.
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव, यानी विधानसभा चुनाव 2018 में राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को कामयाबी हासिल हुई थी, और BJP पिछड़ गई थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी, और वह इस समय एन्टी-इन्कम्बेन्सी की लहर के बावजूद लगातार दूसरा कार्यकाल हासिल होने की उम्मीद कर रहे हैं. उधर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी ज़ोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटी हुई है, और उसे भी पूरी उम्मीद है कि राजस्थान में हर पांच साल में सत्ता बदलने की परिपाटी जारी रहेगी, और इस बार उन्हें कामयाबी ज़रूर हासिल होगी.