विज्ञापन

Rajasthan: थानेदारों को निलंबित करने से पहले SP को DGP से लेनी होगी इजाजत, आदेश में कहा- 'द्वेष में ना हो निलंबन'

पुलिस महानिदेशक ने एक आदेश जारी करते हुए कहा, ''इससे कार्मिकों के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और सेवा के प्रति अनिश्चितता का भाव घर करने लगता है और निलंबन कार्यवाही का उद्देश्य पूर्ण नहीं होता और अन्य कार्मिकों पर इसका विपरीत प्रभाव दिखाई देता है.''

Rajasthan: थानेदारों को निलंबित करने से पहले SP को DGP से लेनी होगी इजाजत, आदेश में कहा- 'द्वेष में ना हो निलंबन'
प्रतीकात्मक फोटो

Rajasthan News: राजस्थान के पुलिस महानिदेशक युआर साहू ने गुरुवार को एक सर्कुलर जारी करते हुए पुलिस महकमे में निलंबन से जुड़े प्रावधानों पर हिदायतें दी हैं. जिसके मुताबिक थानेदारों को निलंबित करने से पहले अब डीजीपी से परमिशन लेनी होगी. आदेश में कहा गया है कि निलंबित करते समय सावधानी नहीं बरती जा रही है. एसपी, डीआईजी,आईजी कमिश्नर निलंबन में सावधानी नहीं बरत रहे हैं. 

आदेश में कहा गया है ''देखने में आया है कि पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारियों एवं अन्य अधीनस्थ कार्मिकों को जिला पुलिस अधीक्षक, उप महानिरीक्षक पुलिस / महानिरीक्षक पुलिस रेंज, पुलिस उपायुक्तगण व पुलिस आयुक्तगण द्वारा निलम्बित करते समय सावधानी नहीं बरती जा रही है.

इससे कार्मिकों के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और सेवा के प्रति अनिश्चितता का भाव घर करने लगता है और निलम्बन कार्यवाही का उद्देश्य पूर्ण नहीं होता और अन्य कार्मिकों पर इसका विपरीत प्रभाव दिखाई देता है.''

'सोच समझ कर लें निलंबन का फैसला''

आदेश में आगे लिखा है, ''निलंबन करने का फैसला सोच-समझकर और एक निश्चित कार्यवाही को दृष्टिगत रखते हुए ही किया जाना चाहिए. किसी भी कार्मिक को निलम्बित करने से पहले कार्मिक पर लगाये गये आरोपों के संबंध में आश्वस्त होना आवश्यक है. यह ध्यान रखना जरूरी है कि, जो आक्षेप आरोपित किये गये हैं, वो विधि के विपरीत किए गये कार्यों के लिए किए गये हैं, या दुराशयपूर्वक किये गये कार्य के संबंध में किये गये हैं.''

निलंबन की कार्यवाही बेहद कठोर परिस्थितियों में

आदेश के मुताबिक यह निर्देश जारी किये गए हैं कि निलंबन की कार्रवाई बेहद कठोर परिस्थितियों में ही होनी चाहिए.  पुलिस कर्मचारी/अधिकारियों को जिला पुलिस अधीक्षक, उप महानिरीक्षक पुलिस / महानिरीक्षक पुलिस रेंज, पुलिस उपायुक्तगण और  पुलिस आयुक्तगण द्वारा निलम्बित करते समय सावधानी और सतर्कता बरतते हुए इस कार्यवाही को उपयोग में लाया जाए.

यह भी पढ़ें- 'कुआं ठाकुर का, पानी ठाकुर का'...हरीश चौधरी ने सदन में पढ़ी कविता, विधानसभा में हुआ हंगामा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कोटा में बुजुर्ग के पेट से निकला इतना पत्थर कि गिनने में लगे ढाई घंटे, 30 मिनट में हुआ दुर्लभ ऑपरेशन
Rajasthan: थानेदारों को निलंबित करने से पहले SP को DGP से लेनी होगी इजाजत, आदेश में कहा- 'द्वेष में ना हो निलंबन'
Rajasthan Recruitment 2024 vacancies for many posts including RAS, know complete details
Next Article
राजस्थान में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, RAS समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल
Close