विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 28, 2023

चुनाव से पहले सीमा पर बढ़ी चौकसी, मध्य प्रदेश और राजस्थान बॉर्डर पर एक्शन मोड में नजर आ रही पुलिस

बांसवाड़ा में मध्य प्रदेश और राजस्थान बॉर्डर इलाके पर पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. यहां दो पारियों में पुलिस की ओर से नाकाबंदी की जा रही है. रात 10 बजे एनडीटीवी ने मध्य प्रदेश और राजस्थान बॉर्डर क्षेत्र का जायजा लिया जहां पुलिस की चौकसी देखने को मिली.

Read Time: 2 min
चुनाव से पहले सीमा पर बढ़ी चौकसी, मध्य प्रदेश और राजस्थान बॉर्डर पर एक्शन मोड में नजर आ रही पुलिस
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
बांसवाड़ा:

बांसवाड़ा जिले की सीमा मध्य प्रदेश और गुजरात से लगती है. चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने दोनों राज्यों की सीमा पर गहन जांच अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत किसी भी वाहन को बिना जांच किए ना तो राज्य से बाहर जाने दिया जा रहा है और न ही जिले में प्रवेश करने दिया जा रहा है.

रात-दिन जारी है वाहनों की चेकिंग 

बांसवाड़ा में मध्य प्रदेश और राजस्थान बॉर्डर इलाके पर पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. यहां दो पारियों में पुलिस की ओर से नाकाबंदी की जा रही है. बांसवाड़ा रेंज आईजी एस परिमला और पुलिस अधीक्षक अभिजीत के सुपर विजन में वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है. रात 10 बजे एनडीटीवी ने मध्य प्रदेश और राजस्थान बॉर्डर क्षेत्र का जायजा लिया जहां पुलिस की चौकसी देखने को मिली. जहां रात को ठंड के मौसम में पुलिस हर आने जाने वाले वाहनों को गहनता से चेकिंग कर रही थी.

जांच अभियान के तहत क्या-क्या किया जा रहा है?

  • सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है.
  • यात्रियों की पहचान की जा रही है.
  • वाहनों में कोई अवैध सामान तो नहीं है, इसकी जांच की जा रही है.
  • चुनाव में गड़बड़ी करने वाले लोगों को पकड़ा जा रहा है.
  • जांच अभियान से क्या उम्मीद है?

    पुलिस का कहना है कि इस अभियान के तहत अवैध हथियार, नशीले पदार्थ, और चुनाव में गड़बड़ी करने वाले लोगों को पकड़ा जाएगा, साथ ही उनका मानना है कि इस अभियान से चुनाव में अवैध गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी.

    ये भी पढ़ें- कांग्रेस पदाधिकारियों का फूटा गुस्सा, टिकट न मिलने से सामूहिक इस्तीफा देने की दी धमकी

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
    Our Offerings: NDTV
    • मध्य प्रदेश
    • राजस्थान
    • इंडिया
    • मराठी
    • 24X7
    Choose Your Destination
    Close