
Behror School Bus Video Viral: बहरोड़ में स्कूल बस को धक्का मारते हुए बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह बस क्षेत्र के यूनिक स्कूल की है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बच्चों की जान को खतरे में डालने को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा भी दिखा. कुछ दिन पहले भी बहरोड़ में एक ही दिन में स्कूल बस के 2 हादसों की खबर सामने आई थी. ऐसे में इस वीडियो के सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन की लापरवाही की बात कही जा रही है. अभिभावकों ने इस घटना के बाद गहरा रोष प्रकट किया है और स्कूल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
मामले में उठ रहे सवाल
दरअसल, कुछ दिन पहले भी ऐसे ही एक बस सड़क से फिसलकर खेत में जा उतरी थी. ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सवाल इस बात को लेकर उठ रहे हैं कि आखिर बार-बार हो रही इन घटनाओं के बावजूद प्रशासन और संबंधित विभागों की चुप्पी क्यों बनी हुई है?
स्थानीय लोगों का आरोप है कि परिवहन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की चुप्पी से स्कूल संचालक नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम ऐसी लापरवाहियों को अंजाम दे रहे हैं.
स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग
स्कूल परिसर में लगाए गए वाहनों की कोई नियमित जांच नहीं की जा रही है और बच्चों की सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. अभिभावकों ने पहले भी मांग की थी कि स्कूल की सभी बसों का तकनीकी निरीक्षण हो और खराब गाड़ियों को बंद किया जाए. लेकिन बावजूद इसके ध्यान नहीं दिया गया. अभिभावकों की मांग है, "स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. साथ ही दोषी अधिकारियों की भी जवाबदेही तय हो."
यह भी पढ़ेंः टैक्सी ड्राइवरों पर हमले से तनाव जैसा माहौल, धरने पर बैठी करणी सेना; पूर्व MLA ने दिया न्याय का आश्वासन