
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में मानसून अब राहत के बजाय आफत बन गया है. भारी बारिश से शहर और ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जलभराव ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. इस बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए.
ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे बिरलारा
मगंज मंडी के खैराबाद क्षेत्र में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए ओम बिरला ट्रैक्टर पर सवार होकर प्रभावित इलाकों में पहुंचे. उन्होंने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और आसपास की बस्तियों का जायजा लिया. बिरला ने वहां मौजूद लोगों से बात की और उनकी समस्याएं सुनीं. खैराबाद में नाले के ओवरफ्लो होने से हुए जलभराव ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया है. बिरला ने प्रशासन को तुरंत जल निकासी की व्यवस्था बेहतर करने और प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए.

कोटा के गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
जनसुनवाई छोड़कर पहुंचे बाढ़ग्रस्त क्षेत्र
लोकसभा स्पीकर कोटा में जनसुनवाई कर रहे थे. तभी उन्हें रामगंज मंडी में बाढ़ की खबर मिली. उन्होंने तुरंत जनसुनवाई छोड़ी और ट्रेन से रामगंज मंडी के लिए रवाना हो गए. रेलवे स्टेशन से वह सीधे मारवाड़ चौराहा पहुंचे जहां नाले के ओवरफ्लो की स्थिति का जायजा लिया. बिरला ने अधिकारियों को जलभराव की समस्या से निपटने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने को कहा.
एसडीआरएफ की हुई तैनाती
बाढ़ से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं. कनवास क्षेत्र में पानी में डूबे एक युवक का शव एसडीआरएफ ने बरामद किया. राहत और बचाव कार्यों को और तेज करने के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त संसाधन जुटाए हैं.
प्रशासन को दिए निर्देश
ओम बिरला ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में कोई कोताही न बरती जाए.
यह भी पढ़ें- नरेश मीणा की धमकी पर DSP ने कहा- कौन है वह... जानता भी नहीं, उसके पास टिप्पर गैंग... कार्रवाई जारी रहेगी