![पहले गुजरात फिर राजस्थान में बेंगलुरु साइबर क्राइम पुलिस की कार्रवाई, करोड़ों रुपये के फ्रॉड का मामला पहले गुजरात फिर राजस्थान में बेंगलुरु साइबर क्राइम पुलिस की कार्रवाई, करोड़ों रुपये के फ्रॉड का मामला](https://c.ndtvimg.com/2025-02/01nm5mfo_police_625x300_14_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Bengaluru Cyber Crime Police Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है. जहां गुरुवार को बाड़मेर जिले की जसाई ग्राम सेवा सहकारी समिति पर करोड़ों रुपये का फ्रॉड कर राशि के दुरूपयोग के आरोप में साइबर क्राईम पुलिस बेंगलुरु ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहकारी समिति के व्यवस्थापक और उसके सहयोगी के ऑफिस और आवास पर दबिश दी. हालांकि इस दौरान दोनों आरोपी कार्रवाई की भनक लगते ही गायब हो गए, जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस नोटिस चस्पा कर लौट चुकी है.
क्या है पूरा मामला
साइबर क्राइम बेंगलुरु के इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जसाई ग्राम सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक हरिराम सोलंकी और फ्रॉड फंडिंग दिलवाने वाले उसके सहयोगी स्वरूप सिंह ने आरोपियों के कार्यालय और बाड़मेर के घर पर कार्रवाई की. साइबर क्राइम पुलिस द्वारा हरिराम और स्वरूप सिंह को कई बार नोटिस दिया गया. लेकिन आरोपियों द्वारा नोटिस को अनदेखा किया गया. कार्रवाई की भनक लगने पर आरोपी अपने कार्यालय और घरों से गायब थे और उनका मोबाइल बंद पाया गया.
साइबर क्राईम पुलिस की कार्रवाई
साइबर पुलिस बेंगलुरु द्वारा संबंधित आरोपियों के कार्यालय और घरों पर नोटिस चस्पा किया गया है. जसाई ग्राम सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक हरिराम सोलंकी और उनके सहयोगी स्वरूप सिंह परा द्वारा 1 करोड़ 5 लाख रुपये का दोनों ने मिलकर फ्रॉड किया है. इस संबंध में साइबर क्राईम पुलिस ने स्थानीय पुलिस और दी बाड़मेर सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक को सूचना देने के साथ कार्रवाई की गई.
पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार
इस कार्रवाई के तहत राजस्थान और गुजरात के 11 लोगों को साइबर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका हैं. साथ ही इनसे 4 करोड़ रुपये की रिक्वरी कर चुकी है और अब बाड़मेर में दबिश दी गई. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों आरोपी मैनेजर हरिराम सोलंकी, स्वरूप सिंह घर और कार्यालय से फरार हो गए, फिलहाल बेंगलुरु के शिवाजी नगर पुलिस थाने की साइबर क्राइम पुलिस टीम आरोपियों की तलाश कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- आर्मी के जवान ने ससुराल के बाहर खुद को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती