
प्रतिष्ठित मैगज़ीन हार्वर्ड बिज़नेस रिव्यू ने झीलों की नगरी उदयपुर की होनहार बेटी भाग्यश्री पंचोली को एडवाइजरी कौंसिल में मेम्बर नियुक्त किया है. हार्वर्ड की विभिन्न इकाइयों में भाग्यश्री को बायोमेट्रिक प्राइवेसी के लिए सलाहकार का पद मिला है.

प्रमाण पत्र
पेशे से वकील, पर्यावरणविद, झीलों के प्रदूषण के लिए कार्य करने वाली भाग्यश्री पंचोली ने बताया कि पूर्व में उन्होंने आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस और बायोमेट्रिक प्राइवेसी पर गहन कार्य किए है. जिनमें बायोमेट्रिक प्राइवेसी किस तरह काले धन को लीगल मनी बनाने से रोकने के लिए कारगर है. साथ ही,फाइनेंसियल पेमेंट सिस्टम में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
भाग्यश्री पंचोली ने बताया कि उनकी कंपनी आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस और बायोमेट्रिक प्राइवेसी पर काम करती है, वे आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस की ऑडिट करती हैं. भाग्यश्री यूरोपियन यूनियन की आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस एक्ट की टास्क फोर्स में भी महत्वपूर्ण सदस्य रही हैं.
भाग्यश्री पंचोली आइसलैंड के लिए काम करेंगी, जिसमें आइसलैंड गवर्नमेंट आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस की सहायता से अपनी भाषा को संरक्षित करना चाहती हैं. भाग्यश्री को कानून विशेषज्ञ 2021 में एशिया के 30 प्रभावशाली लॉ प्रोफेशनल में शामिल किया गया था.
भाग्यश्री पंचोली वर्ल्ड इन्टेलक्चुल प्रॉपर्टी फोरम (World Intellectual Property Forum) में 2022 के लिए लीडिंग लॉयर चुनी गयी थी, जिसमें देश के 600 वकीलों में से 50 वकीलों को चुना गया था. राजस्थान से चुनी जाने वाली एकमात्र वकील भाग्यश्री को यह अवार्ड इन्टेलक्चुल प्रॉपर्टी लॉ डेटा प्राइवेसी एंड रिमोट वर्क केटेगरी में दिया गया था. भाग्यश्री जर्मनी की भी लीडिंग रिमोट वर्क लॉयर चुनी जा चुकी हैं.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.