CM Bhajan Lal News: एक बार फिर राजस्थान के मंत्री तीर्थ नगरी प्रयागराज में जुटने जा रहे हैं. सीएम भजनलाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल महाकुंभ में डुबकी लगाने जा रहा है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि सीएम वहां अपने मंत्रिमंडल के साथ बैठक भी करेंगे. आपको बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा दूसरी बार महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने जा रहे हैं. इससे पहले 19 जनवरी को उन्होंने अपने परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान किया था.
भाजपा विधायकों के साथ जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे
महाकुंभ के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रयागराज जाने के लिए भाजपा विधायकों के साथ जयपुर एयरपोर्ट रवाना हो चुके है. वे कुल 180 विधायकों के करीब इंडिगो की फ्लाइट से प्रयागराज के लिए रवाना हुए है. बताया जा रहा है भजनलाल सरकार 8:40 पर प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगी. साथ ही आज यानी शनिवार को ही सुबह 10:00 संगम घाट पर सीएम सहित 180 के करीब भाजपा विधायकों के साथ आस्था की डुबकी लगाएंगे.
#WATCH | On #DelhiElectionResults, Rajasthan Deputy CM Diya Kumari says, "BJP govt will be formed with full majority - the entire country has faith on PM Modi's guarantee."
— ANI (@ANI) February 8, 2025
Diya Kumari also says, "On the initiative of the CM - all the cabinet and MLAs are today going to Maha… pic.twitter.com/r3VcxmumIT
दिल्ली में बाजपा के पूर्ण बहुमत की कही बात
जयपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रवाना होने से पहले डिप्टी सीएम दीया कुमारी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने बातचीत की. बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर काफी आश्वस्त नजर आईं. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि "बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी- पीएम मोदी की गारंटी पर पूरे देश को भरोसा है." इसके साथ ही उन्होंने महाकुंभ में 180 विधायकों को ले जाने के लिए सीएम का आभार जताया है.
#WATCH | Rajasthan Deputy CM Prem Chand Bairwa says, "We all MLAs are going to Prayagraj to take a dip at Maha Kumbh. We will pray for the happiness of the entire country. Today, Delhi election results are also going to be declared, BJP will form the govt with full majority." pic.twitter.com/SsyO5ZS02Z
— ANI (@ANI) February 8, 2025
इसके बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए महाकुंभ में जाने की बात कही. साथ ही पूरे देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना करने की बात कही. इसके अलावा दिल्ली चुनाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को हुए मतदान के नतीजे भी आज आने वाले हैं, बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
#WATCH | Jaipur | Rajasthan Minister Jawahar Singh Bedham says, "I congratulate all and thank the CM that for the conservation of cultural heritage - he has decided to take us all for the holy dip at Maha Kumbh. we will hold a cabinet there and will make some good decisions..."… pic.twitter.com/Ok8pq5sSQN
— ANI (@ANI) February 8, 2025
मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने भी महाकुंभ में पूरी कैबिनेट को ले जाने की सीएम की पहल की सराहना की है. उन्होंने सीएम को धन्यवाद देते हुए कहा है कि उन्होंने हम सभी को महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए ले जाने का फैसला किया है. हम वहां कैबिनेट बनाएंगे और कुछ अच्छे फैसले लेंगे.