Rajasthan: राजस्थान में किसानों को रबी फसल का बीमा क्लेम का भुगतान किया गया है. किसानों के खाते में साल 2023-24 के बीमा क्लेम की राशि ट्रांसफर की गई है. पिछले साल कम बारिश और पाळे से रबी की फसल को काफी नुकसान हुआ था. इसी के तहत किसानों को कुल 160 करोड़ रु. का भुगतान होगा. यह भुगतान फसल कटाई प्रयोग के आधार पर होगा. किसानों को क्लेम दिलाने के लिए हाल ही में चूरू विधायक हरलाल सहारण ने भी सीएम भजनलाल शर्मा से मांग की थी. सीएम ने उन्हें जल्द बीमा क्लेम स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया था. हालांकि इस भुगतान से किसान संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. किसान संगठनों को बीमा राशि के भुगतान का इंतजार है.
किसान सभा के पदाधिकारी बोले- 450 करोड़ रुपए का हुआ नुकसान
संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. जगदेव सिंह ने बताया कि योजना में किसानों द्वारा कुल 7.01 लाख हैक्टेयर फसलों के लिए कुल 6.79 लाख आवेदन कर फसलों का बीमा कराया गया था. किसानों को देव फसल बीमा के क्लेम लंबित थे. राज्य सरकार ने बीमा कंपनी को देव अनुदान राशि का पूर्ण भुगतान कर दिया है. वहीं, किसान सभा का कहना है कि वे क्रॉप कटिंग की रिपोर्ट देखकर ही कुछ निर्णय लेंगे. किसान सभा के जिला मंत्री का कहना है कि 2023-24 में रबी की बुवाई करने वाले किसानों को करीब 450 करोड़ का नुकसान हुआ है.
प्रभावित किसानों को पूरा क्लेम मिलने में संशय
किसान सभा के नेता रामकृष्ण छींपा का कहना है कि 2023-24 की रबी में अत्यधिक सर्दी, पाळे और कम बारिश से सर्वाधिक नुकसान चने की फसल को हुआ. जिले में सर्वाधिक चने की बुवाई बारानी क्षेत्र में होती है, जो मावठ पर निर्भर करती है. पिछले साल मावठ नहीं होने से चने की बुवाई करने वाले किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया. चने की फसल का पिछले साल किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाया. करीब 3.50 लाख किसान बीमा क्लेम के हकदार है, जबकि जिस तरह से कंपनी ने लोकेशन के आधार खसरों का ऑनलाइन चयन किया है, वे अच्छे खसरे हैं. इसलिए चने की बुवाई करने वाले प्रभावित किसान सारे क्लेम के दायरे में नहीं आ पाएंगे.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के इस 'जिले' में आज नहीं मिलेगा पेट्रोल, बाजार भी बंद; कामकाज पूरी तरह से ठप्प!