Rajasthan Politics: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बने 17 नए जिलों में से 9 जिले को खत्म करने का निर्णय लिया. शनिवार को हुई भजनलाल कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री जोगाराम पटेल ने यह जानकारी दी है. 9 नए जिले और 3 संभाग को खत्म करने के फैसले पर राजस्थान में सियासत में गरमा गई. 9 नए जिलों को खत्म करने के भजनलाल सरकार के फैसले पर राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रतिक्रिया दी. इस दौरान दूदू को जिले का दर्जा समाप्त किए जाने पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को आड़े हाथ लिया और कहा कि अब किस मुंह से जनता के बीच जाएंगे.
दूदू को लेकर बैरवा पर निशाना
दरअसल, भजनलाल कैबिनेट बैठक में जिन 9 जिलों को खत्म किया गया है, उनमें दूदू जिले का नाम भी शामिल है. गहलोत सरकार ने जयपुर और अजमेर के कुछ हिस्सों का काटकर अलग से दूदू जिले को बनाया था. हालांकि, अब इस जिले को खत्म कर दिया गया. दूदू जिले को समाप्त किए जाने की घोषणा के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेमचंद बैरवा को निशाने पर लेते हुए भजनलाल सरकार पर हमला बोला.
कांग्रेस पार्टी करेगी आंदोलन
राजस्थान के पीसीसी चीफ कहा कि 12 महीने में पहला फैसला भाजपा सरकार ने किया है, जो निर्णय लिया गया है, वह जनमानस के खिलाफ लिया गया है. हम घोर निंदा भी करते हैं और पूरी तरीके से कांग्रेस पार्टी और राजस्थान की आम जनता इस जनविरोध निर्णय के खिलाफ आंदोलन करेगी. चूंकि, एक तरफ जनगणना होनी है. 31 दिसंबर तक छूट दी गई थी. दूसरी तरफ सर्दियों की हाईकोर्ट में छुट्टियां हैं. आनन फानन में इस प्रकार का निर्णय लिया गया है. ताकि न तो कोई कोर्ट में जा सके, न ही जनहित याचिका लगा सके.
'जनता में किस मुंह से चेहरा दिखाओगे'
डोटासरा ने प्रेम चंद बैरवा को लेकर कहा कि आज उपमुख्यमंत्री को निपटाकर घर बैठा दिया. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने नहीं आए. अरे भाई, प्रेम चंद बैरवा जी! जनता में किस मुंह से अपना चेहरा दिखाओगे. जिसकी वर्षों से आप मांग कर रहे थे, आपका जिला चला गया. आप किस बात के उपमुख्यमंत्री हो. भजनलाल जी अपना डीग वाला बचा लिया और उपमुख्यमंत्री को निपटा दिया. ये जो खेला किया गया है, 12 महीने से सरकार पूरी तरह से विफल हो रही थी. उससे जनता का ध्यान भटकाने के लिए किया गया है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान मे अब 41 जिले: गहलोत राज में बने ये 9 जिले खत्म, भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला