
Rajasthan News: राजस्थान में 31 मई को अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती को महिला सशक्तिकरण को समर्पित कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा. इस खास मौके पर भजनलाल सरकार जयपुर के आरआईसी ऑडिटोरियम में एक भव्य राज्यस्तरीय समारोह आयोजित करेगी, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी शामिल होंगे. बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर समीक्षा बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा तय की.
अहिल्याबाई ने अनुकरणीय काम किए- सीएम
इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर ने अपने जीवन में सोमनाथ और काशी विश्वनाथ जैसे महत्वपूर्ण मंदिरों का पुनर्निर्माण कराया. उन्होंने महिलाओं की शिक्षा व सशक्तिकरण के लिए अनुकरणीय काम किए. उन्हीं के पदचिह्नों पर चलते हुए राज्य सरकार आधी आबादी को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है.
31 मई को अहिल्याबाई की जयंती पर समरोह में लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 32,755 बालिकाओं को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरित किया जाएगा. एसटी प्री-मैट्रिक योजना के तहत 16,944, सफाई कामगार छात्रवृत्ति योजना में 152, और बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना में 30,000 छात्राओं को फीस रिफंड मिलेगा.
आज मुख्यमंत्री निवास पर आगामी 'विश्व पर्यावरण दिवस', 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' एवं 'लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की जयंती' के आयोजन की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों तथा समस्त जिला कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) May 28, 2025
इस अवसर पर उपस्थित… pic.twitter.com/IZNQVKXiMr
मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कूटी
बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना और लखपति दीदी ऋण योजना के तहत 1,800 महिलाओं को ऋण प्रदान किया जाएगा. 6,489 छात्राओं को गार्गी पुरस्कार, जबकि 2,000 छात्राओं को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत स्कूटियां वितरित की जाएंगी.
गर्भ की पाठशाला योजना, स्वस्थ नारी चेतना अभियान, और गर्भावधि मधुमेह प्रबंधन कार्यक्रम का प्रथम चरण 10 जिलों में शुरू होगा. राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम पर आधारित डिजिटल कॉफी बुक का विमोचन किया जाएगा. 4 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और 2 जनजाति बालिका छात्रावास सहित अन्य सिविल कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी इस दिन किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान 150 कालिका यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बड़ा कदम, भिनाय में नया औद्योगिक क्षेत्र; अंता को मिलेगा 765 केवी जीएसएस