
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर (Sanganer) में घर-घर जनसंपर्क महाअभियान (Door-To-Door Campaign) का शुभारंभ किया. इस पर सीएम ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन (PM Modi Birthday) की बधाई देते हुए कहा, 'पीएम मोदी दुनिया के सबसे बड़े नेता हैं. उनका विजन 2047 तक विकसित राजस्थान, विकसित भारत बनाने का है. निश्चित तौर पर हमारा भारत और राजस्थान विकसित बनेगा.'
'जिनसे विचार नहीं मिलते उन्हें भी सदस्य बनाएंगे'
सीएम ने कहा, 'आज हम भी राजस्थान के अंदर 8 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति देने वाले हैं. कई शिलान्यास भी हम करने वाले हैं. हमारी पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते हमारा कर्तव्य बनता है. भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता मूल रूप से काम करता है. हम सामाजिक सरोकार भी निभाते हैं. हमारा सदस्यता अभियान चल रहा है. हमें घर-घर जाकर सदस्य बनाने हैं. हमें उन्हें भी सदस्य बनाना है जिनके विचार हमसे नहीं मिलते हैं. भाजपा का काम राष्ट्र को मजबूत करने का है.'
अथक परिश्रम, दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व के प्रतीक, माँ भारती के परम उपासक माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित 'सेवा पखवाड़ा' के तहत स्वच्छता हेतु जयपुर स्थित मालवीय नगर पुलिया पर श्रमदान किया।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) September 17, 2024
यह सर्वविदित है कि स्वच्छता के माध्यम… pic.twitter.com/w19vZnElJy
जयपुर में मालवीय नगर पुलिया पर श्रमदान किया
इससे पहले सीएम ने पीएम मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित 'सेवा पखवाड़ा' के तहत जयपुर स्थित मालवीय नगर पुलिया पर श्रमदान किया. इस दौरान उन्होंने जनता से राजस्थान को स्वच्छ, स्वस्थ व सुंदर बनाने में भागीदारी करने का आवाहन किया. सीएम ने कहा, 'सफाई हमारे जीवन का अहम पहलू है. जहां स्वच्छता है, वहां स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. सफाईकर्मियों का सम्मान इस कार्यक्रम में सबसे जरूरी बात है. प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान का जो संदेश दिया था, उसका असर दिख रहा है. लेकिन बिना जनभागीदारी के यह संभव नहीं है. मैंने देखा है, ऑफिस में साफ-सफाई और पौधे का ध्यान, वहां के कर्मचारी रखते हैं. मैं इंदौर गया था. मैंने देखा कि वे लगातार नंबर एक पर आ रहे हैं. लेकिन वहां लोगों के जेहन में साफ सफाई की व्यवस्था है. हर दुकानदार ने कचरा पात्र लगा रखा है. वह आपको कचरा बाहर नहीं डालने देगा. कचरे को अलग अलग करने की आदत हमारे अंदर होनी चाहिए. कई बार हम किसी जगह पर कचरा देखते हैं, लेकिन गुजर जाते हैं. मैं चाहता हूं कि आप उसे इग्नोर न करें. अपने माध्यम से हो, किसी संस्था के माध्यम से हो, पार्षद के माध्यम से हो. उसे साफ करवाएं. आइए हम सब मिलकर जयपुर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाएं. राजस्थान को स्वच्छ, स्वस्थ, सुंदर बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है.'
प्रार्थयामहे भव शतायुषी।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) September 17, 2024
ईश्वरः सदा त्वां च रक्षतु ||
विकसित भारत के निर्माण हेतु अविरत प्रयासरत, मां भारती के अनन्य उपासक, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
प्रभु श्री राम की कृपा से आपको… pic.twitter.com/OT6dDlqMmk
पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम भजनलाल का ट्वीट
पीएम मोदी को टैग करते हुए सीएम भजनलाल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट भी की है. उन्होंने लिखा, 'प्रार्थयामहे भव शतायुषी. ईश्वरः सदा त्वां च रक्षतु. विकसित भारत के निर्माण हेतु अविरत प्रयासरत, मां भारती के अनन्य उपासक, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो. आपका ओजस्वी मार्गदर्शन हम सभी को प्राप्त होता रहे व आपके कुशल नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे. विश्व में अपना गौरवपूर्ण स्थान निरंतर सुदृढ़ करे, मेरी यही मंगलकामना है.'
(इनपुट- ANI)
ये भी पढ़ें:- मोदी 3.0 का अर्थ है कि हम विकास के तीसरे और बड़े पायदान की ओर जा रहे हैं : NDTV से भूपेंद्र यादव