विज्ञापन

Rajasthan: विधायक के पति को जान से मारने की धमकी, फोन करने वाली महिला ने खुद को बताया दाऊद इब्राहिम की बहन

घटना 25 जनवरी सुबह 10:10 बजे की है. जब विधायक के पति के फोन पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें महिला ने खुद को दाऊद इब्राहिम की बहन बताकर धमकी दी है.

Rajasthan: विधायक के पति को जान से मारने की धमकी, फोन करने वाली महिला ने खुद को बताया दाऊद इब्राहिम की बहन
विधायक के पति को जान से मारने की धमकी

Bharatpur News: राजस्थान में भरतपुर के एक निर्दलीय विधायक के पति को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाली महिला ने फोन पर खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन बताया. विधायक के पति को फोन करके धमकी देने की घटना बीते 25 जनवरी 2025 की है. फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल सका कि किसने धमकी दी थी और धमकी भरा कॉल कहां से आया था. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है, जल्द ही धमकी देने वाली महिला की पहचान कर ली जाएगी.

25 जनवरी को मिली धमकी

बयाना से निर्दलीय विधायक डॉ. ऋतु बनावत के पति ऋषि बंसल ने बताया कि 25 जनवरी 2025 को सुबह मेरे पास एक महिला का फोन आया, जो अपने आप को दाऊद इब्राहिम की बहन बोल रही थी और मुझे जान से मारने की धमकी दे रही थी. लगातार मुझे जान से मारने की बात ही करती रही. घटना को लेकर ऋषि बंसल ने एसपी मृदुल कच्छावा को शिकायत दी है.

थाना प्रभारी बाबूलाल गुर्जर के मुताबिक, घटना 25 जनवरी सुबह 10:10 बजे की है. जब ऋषि बंसल के फोन पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें सामने से बोल रही महिला ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. महिला अपने आप को दाऊद इब्राहिम की बहन बता रही थी और जान से मारने की धमकी दे रही थी.

विधायक के पति का कहना है कि उन्होंने बार-बार बात टालने की कोशिश की, पर महिला बार-बार जान से मारने की बात दोहरा रही थी.

पुलिस बोली- जांच की चल रही 

मामले को लेकर में आईजी, एसपी, एडिशनल एसपी और डीएसपी को शिकायत दी है. मगर अभी तक कोई कार्रवाई सामने नहीं आई है. मामले को लेकर बयाना कोतवाली थाना प्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और धमकी देने वाली महिला की पहचान की जा रही है. जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- एक्स-रे करने के बाद चेन स्नेचिंग के मामले का हुआ खुलासा, 32 अधिकारियों ने पकड़ा मध्य प्रदेश की महिलाओं का गैंग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close