विज्ञापन

Bharatpur: फसल की सिंचाई को लेकर एक परिवार के दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, 8 घायल

राजस्थान में खेत में पानी चलाने को लेकर शुरू हुए मामूली विवाद में खूनी संघर्ष देखने को मिला है. 2 पक्षों के बीच हुए लड़ाई में 8 लोग जख्मी हो गए हैं.

Bharatpur: फसल की सिंचाई को लेकर एक परिवार के दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, 8 घायल
भरतपुर विवाद में घायलों की तस्वीर

Bharatpur Bloody Conflict: राजस्थान में एक ही परिवार के 2 पक्षों के बीच खूनी संघर्ष की खबर आई है. खेत में पानी चलाने से जुड़े मामूली बात पर परिवार के सदस्य एक दूसरे की जांन लेने पर आ गए. यह हैरान कर देने वाला मामला भरतपुर के गढ़ीबाजना थाना क्षेत्र के खड़ैयापुरा गांव से निकलकर सामने आया है. जहां फसल की सिंचाई के दौरान जानबूझकर पंप सेट बंद करने की बात को लेकर एक ही परिवार के 2 पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. झगड़े में चले लाठी-डंडों और पथराव में दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हो गए, जिन्हें परिजनों ने बयाना CHC में भर्ती करवाया. जहां से 3 घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

इस दौरान अस्पताल परिसर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. गढ़ीबाजना थाना SHO हीरालाल मीना ने बताया कि गांव खड़ैयापुरा में एक ही परिवार के 2 पक्षों रतन सिंह और जसवंत सिंह के खेत पास-पास हैं. दोनों पक्षों के पास खेत पर बने कुएं पर लगा संयुक्त पंपसेट है, जिससे दोनों पक्ष बारी-बारी से अपनी फसलों की सिंचाई करते हैं.

फसलों की सिंचाई को लेकर हुआ विवाद

शुक्रवार दोपहर सूचना मिली कि फसलों की सिंचाई के टर्न को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया है. इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत कराया था. पुलिस के मौके से वापस लौट जाने के कुछ देर बाद शाम करीब 4 बजे एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष की फसलों की सिंचाई के दौरान पंपसेट बंद करने से झगड़ा हो गया. फिलहाल किसी भी पक्ष ने झगड़े को लेकर अभी कोई रिपोर्ट नहीं दी है. रिपोर्ट आने पर उसके अनुसार अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एक पक्ष का बयान

एक पक्ष के सचिन ने बताया कि झगड़ा पानी को लेकर के हुआ था, हम खेत में पानी दे रहे थे. दूसरे पक्ष के लोगों ने हमारा इंजन बंद कर दिया. जब हमने इसका विरोध किया तो उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी और एक हमारे पक्ष के लड़के से मारपीट की. इसके बाद हम लोग घर पर थे और एक कार्यक्रम में जा रहे थे. इस दौरान उन लोगों ने हमारे ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया और हमारे पक्ष के चार लोग घायल हैं. 

दूसरे पक्ष का बयान

दूसरे पक्ष के मोनू ने बताया कि में फसल में दवाई का छिड़काव कर रहा था. इसी दौरान उन लोगों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया और मैं उनके चंगुल से भाग निकला. उन लोगों ने घर पहुंच कर के अपनी छत पर चढ़कर जयकारे लगाए और हमारे ऊपर पथराव शुरू कर दिया. विवाद की वजह पानी है, वह लोग 2 दिन से पानी नहीं दे रहे है और जानबूझकर पंप सेट बंद कर रखा है.

हादसे में घायल हुए लोग

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार झगड़े में एक पक्ष के जसवंत सिंह गुर्जर (55), सौरभ (19), उदय सिंह (50) और शिशुपाल (26) घायल हुए हैं. जबकि दूसरे पक्ष की ओर से हरिराम (22), विक्रम (35), विष्णु (22) और रतन सिंह (55) चोटिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें- बूंदी में बुर्जुग महिला को डायन बता सलाखों से दागा, गर्म भालों से जगह-जगह झुलसाया; सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close