Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के हलैना कस्बे में एक फीमले डॉग ने पूरे इलाके में दहशत फैला रखी है. यह कुत्ता स्कूल के बच्चों शिक्षकों और ग्रामीणों पर हमला कर रहा है जिससे हर कोई सहमा हुआ है. अब तक यह 27 लोगों को काट चुका है और स्थिति बेकाबू होती जा रही है. स्थानीय लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही.
स्कूलों में मचा कोहराम
हलैना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय के बीच यह मादा कुत्ता अपना बसेरा बना चुकी है. सुबह से शाम तक यह यहां घूमती रहती है और अचानक हमला कर देती है. स्कूल में पढ़ने वाले 18 मासूम बच्चों को इसने काट लिया है जिनमें से कई का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसके अलावा दो शिक्षकों को भी गंभीर चोटें आई हैं. बच्चे अब स्कूल आने से डरते हैं और क्लास में भी मन नहीं लगता. शिक्षक बताते हैं कि कुत्ता कहीं से भी आ जाता है और बच्चों को निशाना बनाता है. इससे पढ़ाई का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया है.
ग्रामीण भी नहीं बचे
कुत्ते का आतंक सिर्फ स्कूल तक सीमित नहीं है. गांव के सात लोगों को भी यह काट चुकी है. लोग घर से बाहर निकलने में हिचकिचाते हैं. एक ग्रामीण ने बताया कि कुत्ता रास्ते में अचानक झपट्टा मारता है और भाग जाता है. इससे पूरे कस्बे में भय का वातावरण है. बच्चे खेलने नहीं जाते शिक्षक समय पर नहीं पहुंच पाते और ग्रामीण अपने काम-धंधों से दूर रहते हैं.
प्रशासन की लापरवाही
राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य भागचंद मीणा ने कहा कि हमने कई बार स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को इस समस्या की जानकारी दी है. टोल फ्री नंबर 181 पर भी शिकायत दर्ज कराई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
मीणा ने चिंता जताई कि अगर जल्दी कुछ नहीं किया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने अपील की कि प्रशासन कुत्ते को पकड़कर इलाके को सुरक्षित बनाए ताकि बच्चे बेफिक्र होकर पढ़ सकें.
यह भी पढ़ें- पुरानी कृषि पद्धतियों को अपनाए किसान, फर्टिलाइजर से जहरीली हो रही जमीन- मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल