विज्ञापन

Rajasthan News: भरतपुर में हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग, चेहरे और सिर में लगे गोली के छर्रे

आरोपी लवकुश ने अवैध कट्टे से फायर कर दिया, जो उसके सिर को छूती हुई निकल गई. गोली के छर्रे उसके चेहरे और सिर पर लग गए.

Rajasthan News: भरतपुर में हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग, चेहरे और सिर में लगे गोली के छर्रे
चेहरे पर लगे छर्रे

Rajasthan News: भरतपुर के बयाना कोतवाली क्षेत्र के बेड़िया बस्ती में तीन लोगों ने एक हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि गोली हिस्ट्रीशीटर के सिर से छूकर निकल गई. घटना को लेकर उसने तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. मामला दर्ज कराने के बाद हिस्ट्रीशीटर मेडिकल कराने के बहाने थाने से निकल गया. बाद में पुलिस उसे ढूंढते हुए घर पहुंची और थाने लेकर आई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

तीन लोगों ने की गाली गलौज

कोतवाली थाने के एसआई करतार सिंह ने बताया कि लाल दरवाजा निवासी मनोज उर्फ पुलपुल जाटव ने शिकायत दी, जिसमें उसने बताया कि वह इलेक्ट्रिशियन का काम करता है. बेड़िया बस्ती निवासी नेपाली रविवार रात 9 बजे के आस-पास अपने घर बिजली का काम कराने के लिए लेकर गया था. जहां लाइट सही करने के दौरान रुदावल थाना इलाके के गांव ब्रह्मबाद निवासी लवकुश अपने दो अन्य साथियों के साथ आया और आते ही उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी.

चेहरे और सिर पर लगे छर्रे

इस दौरान मैंने उसे गाली देने से मना किया तो आरोपी लवकुश ने जान से मारने की नीयत से अपने पास मौजूद अवैध कट्टे से फायर कर दिया, जो उसके सिर को छूती हुई निकल गई. गोली के छर्रे उसके चेहरे और सिर पर लग गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने फायरिंग का मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित का मेडिकल मुआयना कराया है. झगड़े की वजह क्या है, इसका अभी स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है. मामले की जांच सीओ अमर सिंह मीणा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 

फीस न भर पाने से गरीब छात्र का IIT में नहीं हुआ एडमिशन, मजदूर के बेटे का सुप्रीम कोर्ट ने कराया दाखिला

ACB Action: बूंदी में पटवारी पर एसीबी की कार्रवाई, 4000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Rajasthan: डॉक्टर इकबाल सक्का ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, बनाए गांधी जी के शक्कर के दाने से छोटे दो चश्मे
Rajasthan News: भरतपुर में हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग, चेहरे और सिर में लगे गोली के छर्रे
Jaisalmer Air services resume Delhi Mumbai flite, tourism business boost
Next Article
त्योहारी सीजन में दिल्ली से कनेक्ट हो रहा जैसलमेर, पर्यटकों को मिलने वाली है 1 अक्टूबर से बड़ी सुविधा
Close