
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में धरने पर बैठीं निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत के पति और एएसपी के बीच नोंक झोंक हो गई. विधायक ऋतु रुदावल थाने पर धरने पर बैठीं थी. इस दौरान थाने में पहुंचकर एएसपी हरिराम कुमावत ने विधायक से कहा कि फोटो शूट हो गया हो तो कुर्सी बैठ जाइए. इसके बाद विधायक के पति ऋषि बंसल से एएसपी की बहसबाजी हो गई.
महिलाओं से पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप
दरअसल, पूर्व विधायक बच्चू बंसीवाल के गांव बसई में राजपूत समाज के लोगों ने विधायक के परिजनों पर हमला किया था. इसके बाद सोमवार को राजपूत समाज की पंचायत आयोजित की गई थी. जिसमें बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत भी शामिल हुई थी. राजपूत समाज के लोगों का आरोप है कि पूर्व विधायक के दबाव में पुलिसकर्मियों ने हमारी महिलाओं के साथ मारपीट की.
इसके बाद भरतपुर के रुदावल थाने में महिलाओं के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत थाने में धरने पर बैठ गई. उनके साथ पति ऋषि बंसल भी थे. थाने में विधायक के धरने की सूचना पर एएसपी मौके पर पहुंचे.

विधायक के पति से हुई नोकझोंक
इस दौरान एएसपी हरिराम कुमावत ने कहा कि फोटो शूट हो गया हो तो कुर्सी पर बैठ जाइए. इसके बाद विधायक के पति ऋषि बंसल भड़क गए और एएसपी के साथ तीखी नोंक झोंक हुई. इस दौरान विधायक बनावत ने महिलाओं से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के नाम भी गिनाए, हालांकि पुलिस महिलाओं के साथ मारपीट की बात से इनकार करती है.
यह भी पढे़ं-
'नेता कहते हैं, मैं लड़ रहा हूं, अरे! लड़ना क्यों है? काम करवाओ' मंत्री केके विश्नोई ने कसे सियासी तंज़