विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2025

Bhilwara: 200 फीट गहरी खदान ढहने से 2 मजूदरों की मौत, 15 घंटे लंबा चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Rajasthan: जानकारी के मुताबिक, यहां 3 साल से अवैध खनन हो रहा था. इसे राजनीतिक संरक्षण की बात भी कही जा रही है.

Bhilwara: 200 फीट गहरी खदान ढहने से 2 मजूदरों की मौत, 15 घंटे लंबा चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Bhilwara mine Collapse: भीलवाड़ा में खदान ढहने से 2 मजदूरों की मौत हो गई. कल (5 जून) रात हादसा होने के चलते 200 फीट गहरी माइंस ढह गई. इसमें करीब 15 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. अब दोनों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं. घटना गहुली पंचायत की दादिया गांव की है. जानकारी के मुताबिक, यहां फेल्सपार की माइनिंग हो रही थी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया.  

3 साल से चल रहा था अवैध खनन

यहां राजनीतिक संरक्षण के चलते 3 साल से अवैध माइनिंग चलते-चल रही थी. इस खदान में दबकर पुरोहित खेड़ा निवासी उदयलाल भील और बाजिया का खेड़ा निवासी राजू जाट की मौत हो गई. हादसे के बाद अजमेर से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई थी और रेस्क्यू करने की कोशिश की गई.  

चरागाह भूमि पर चल रहा था खनन 

यह जमीन जहां अवैध खनन चल रहा था, यह चरागाह भूमि थी. दादिया गांव में चारागाह भूमि पर खनन के दौरान खान ढह गई और दोनों युवकी की जान चली गई. दोनों के शव को बाहर निकालने के लिए ग्रामीणों ने अपने स्तर पर प्रयास शुरू किए. इसी दौरान प्रशासन को भी सूचना दी गई. इसके बाद दोनों शव बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय भेज दिए गए. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के इस हिस्से में मिल सकते हैं तेल-गैस के भंडार, 40 साल बाद फिर जागी उम्मीद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close