मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिवसीय भीलवाडा प्रवास के दौरान बुधवार शाम राजेंद्रमार्ग स्कूल ग्राउंड में चल रही कुमार विश्वास की कथा श्रवन करने पहुंचे. सीएम गहलोत यहां करीब आधा घंटे तक रुके. दरअसल बुधवार को भीलवाड़ा में नेताओं का बड़ा जुटान रहा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भीलवाड़ा में भीलवाड़ा में बड़ी जनसभा की. इसमें सीएम अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद थे. इस जनसभा के बाद सीएम गहलोत कुमार विश्वास की कृष्ण कथा में पहुंचे.
'अपने-अपने श्याम कथा' के माध्यम से कुमार विश्वास भीलवाड़ा में आगामी तीन दिन तक राजेंद्र मार्ग स्कूल ग्राउंड में कृष्ण कथा कर रहे है. कथा वाचन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने कृष्ण चरित्र से सफलता की सिख लेने के साथ-साथ कोटा में इन दोनों मायूसी में गलत कदम उठाने वाले कोचिंग छात्रों को भी प्रेरणा लेने की नसीहत दी.
कुमार विश्वास ने कहा कि वर्तमान समय में कृष्ण अक्षुण्य सेना के बावजूद सारथी बनने को तैयार हुए. कृष्ण ने भगवान होने के बावजूद उन्होंने गरीब सुदामा के साथ शाखा का पूरा कर्तव्य निभाया.
मालूम हो कि बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुलाबपुरा में भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के नवीन प्लांट का शिलान्यास किया. इस दौरान गहलोत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला भी बोला.