Bhilwara Ganja Seized: राजस्थान में कई जिले में डग्स की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे मामले ज्यादातर बॉर्डर से सटे इलाकों से सामने आते हैं. डग्स तस्करी राजस्थान के लिए काफी चिंता का विषय है और इसको को लेकर सरकार एक्टिव मोड पर है. तस्करों को पकड़ने के लिए लंबे समय से कार्रवाई की जा रही है. लेकिन इसपर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. ताजा मामला भीलवाड़ा जिले से सामने आया है. जहां पुलिस को अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी खेफ पकड़ने में कामयाबी हाथ लगी है.
3 करोड़ 32 लाख रुपये का गांजा जब्त
डीएसटी टीम और बिजोलिया थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 3 करोड़ 32 लाख रुपये से अधिक का अवैध गांजा पकड़ने में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 665 किलोग्राम अवैध गांजा पकड़ा है. तस्कर को भी गिरफ्तार कर ट्रक जब्त किया है.
सूचना मिलने पर पुलिस ने की नाकाबंदी
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि एडिशनल एसपी पारस जैन के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है. बिजोलिया थानाधिकारी को डीएसटी टीम ने सूचना दी की कोटा की तरफ से एक ट्रक जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ जो हाईवे से होते हुए आगे जाएगा. सूचना पर केसरगंज कट, NH27 बिजौलिया पहुंच नाकाबंदी की.
665 किलो 50 ग्राम अवैध गांजा
एक ट्रक को जिसमे अवैध गांजा 665 किलो 50 ग्राम जब्त किया गया. इस दौरान तस्कर भागचन्द लुहार को गिरफ्तार किया. घटना के संबंध में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जतिन जैन प्रोबेश्नर आईपीएस जिला भीलवाडा द्वारा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 154 करोड़ 55 लाख रुपये के ड्रग्स जब्त, भारत पाक सीमा पर 467 कार्रवाई, तस्करों के नेटवर्क ध्वस्त करने की तैयारी